खबर बैतूल अखंड भारत केंद्र बिंदु मध्य प्रदेश से
जिला बैतूल पहले भी कई बार यातयात व्यवस्था को लेकर खबरें प्रकाशित होती रही है। सड़क सुरक्षा को लेकर मुद्दे भी उठाए गए हैं।पर आज भी समस्या जहां की तहां है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। दिनों दिन बैतूल नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है .
आए दिन शहर के मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसमें बडोरा ब्रिज से बडोरा चौक तक जाम लगना ये तो हमेशा की बात हो गई है।वहीं गेंदा चौंक , लल्ली चौक, बस स्टैंड के पास, कॉलेज चौक ,गंज, दिलबहार चौक, कान्तिशिवा चौक, कमानी गेट, तथा लिंक रोड , बच्चा जेल चौक, आदि पर जाम लगना जैसे रोज की बात हो गई है।
स्थिति प्रशासन के काबू से बाहर होती नजर आ रही है। इस विषय में जब कभी भी हमने संबंधित विभाग एवं अधिकारी से बात करनी चाही तो वे कभी अतिक्रमण तो कभी सड़के कम चौड़ी या फिर नगर व्यवस्था की बात करके अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। बिगड़ी यातायात व्यवस्था के चलते आए दिन हादसे होते रहते है। एक ओर स्थिति ये हैं। वही दूसरी ओर तेज रफ्तार से युवा वर्ग गाड़ी भागते नजर आते है। उन्हें किसी से कोई लेना देना नहीं अपनी गाड़ी को ट्रैफिक में से ऐसे निकलते है जैसे मानो वे कोई वीडियो गेम खेल रहे है। इस पर विशेष तौर पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है । अक्सर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नदारत रहती हैं। जैसे सब भगवान भरोसे चल रहा है। और कभी कभी पुलिस नजर आती है तो केवल चालानी कार्यवाही करते... पर क्या कभी कभी की चालानी कार्यवाही इसका समाधान है? या अतिक्रमण हटाना? ये एक गंभीर विषय बनता जा रहा है।
नगर व्यवस्था में साप्ताहिक बाजार की कोई अलग व्यवस्था नहीं है। सड़कों पर मार्केट लगता है। लोगो को पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रतिष्ठानों के सामने ही वाहनों की कतार लगी रहती है। जिससे यातायात बाधित होता है। साथ ही नगर में भारी वाहनों की आवा जाहि तथा नगर के भीतर मैरिज गार्डन का होना भी एक बड़ा कारण है। अभी हाल ही में सदर इटारसी रोड स्थित एक मैरेज गार्डन के सामने इतनी भीड़ लग गई कि घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा। इस पर भी दिशा निर्देश की आवश्यकता है ।शहर के भीतर मैरिज गार्डन होने से बारात भी ट्रैफिक जाम का कारण बनती है। लिंक रोड पर अधिकतम हॉस्पिटल है। जहां मरीजों को हॉस्पिटल तक जाने में भी काफी कठिनाई होती है। क्योंकि इसी मार्ग में तीन मैरिज गार्डन है। बारात यातायात व्यवस्था को प्रभावित तो करती है। साथ ही इसमें बजने वाले डीजे से भी मरीजों को समस्या होती है।
बैतूल की यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती ही जा रही है। यह एक गंभीर विषय है। इस पर केवल एक मात्र यातायात विभाग ही नहीं बल्कि प्रशासन तथा स्थानीय विधायक सांसद आदि को भी गंभीरता से संज्ञान लेकर इस ओर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
विजय मालवीय
ब्यूरो चीफ
डी पी डी इंडिया न्यूज
0 Comments