बैतूल मध्य प्रदेश से स्टेट ब्यूरो इमरान खान
बैतूल l।
सनसनीखेज सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान आरक्षक बैतूल विजय रघुवंशी के द्वारा वायरल हुआ वीडियो किया गया निलंबित एवं थाना प्रभारी के लिए बैठाई गई जांच
थाना कोतवाली थाना कोतवाली जुआ खिलाने में हुआ सकरी ??
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार l
आपको बता दें बैतूल शहर के अंदर जुआ सट्टा अवैध गतिविधियां वैसे ही सकरी हैं अब ऐसे में रक्षक ही बने भक्षक ?
पुलिस ने तो वैसे ही मुहिम छोड़ कर रखी है उस मुहिम में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विजय रघुवंशी जो की कोतवाली में पदस्थ है वाह स्वयं जुआ खेलते हैं और जुआ खिलाते हैं वीडियो और फोटो के माध्यम से आप देख सकते हैं l
बैतूल शहर में ऐसे कई पुलिसकर्मी कई लोग ऐसे सक्रिय हैं जो ऐसे लोगो कि मदद से जुआ सट्टा अवैध गतिविधियां में मुंह मांगा रकम लेते हैं और उस रकम को लेने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी हिचकीता नहीं है ??
ऐसे में अगर किसी छोटा स्टोरी जुआ खेलता है सट्टा खेलता है या दाव लगाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होती है अगर पुलिस ऐसी गतिविधियां में अगर लिप्त हो तो उसके ऊपर कार्रवाई क्या होगी ज्यादा लाइन अटैच होगा या सस्पेंड होगा ??
और वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं l
0 Comments