भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के उनाव बालाजी मंडल का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने सैरसा, परासरी,लल्लौआ,नरगड़,उनाव, आदि क्षेत्रों का दौरा किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने भाजपा द्वारा आयोजित बस्ती संपर्क अभियान के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से संपर्क किया,तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा अजा वर्ग के कल्याण के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी उन्हें दी ।
पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे देश में बस्ती सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें अजा वर्ग के बीच भाजपा की रीति नीति को पहुंचाना है । भाजपा सरकारों में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने वाले कार्यों को किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी, सहित अनेक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने ग्रामवासियों से उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण भज्जू राय,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल कमरिया, राधाकृष्ण दुबे, विकास शर्मा ,नंदू तिवारी, कृष्ण कांत दुबे, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
*शोक-संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे पूर्व विधायक पिरौनिया*
भांडेर के पूर्व विधायक एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज उनाव के स्थानों पर पहुंचकर विगत दिनों हुए निधनों पर उनके परिजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदनाएं एवं श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर
0 Comments