दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

घरावा में मुख्यमंत्री जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक पिरौनिया ने बांटे प्रमाण पत्र व राजमाता सिंधिया लोकमाता के समान थीं : पिरौनिया*

 *घरावा में मुख्यमंत्री जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक पिरौनिया ने बांटे प्रमाण पत्र*



*मुख्यमंत्री जनसंपर्क अभियान में घर घर पहुंचे अधिकारी : पिरौनिया* 


 भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा किया । 

ग्राम घरावा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सरपंच श्री दिनेश शर्मा ने लाभार्थियों को चैक मंजूरी के पत्रक वितरण किए । 

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि ग्रामवासी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं । आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।देश शक्ति संपन्न भारत के रूप में निरूपित हो रहा है । 

पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने कहा कि ग्रामवासी सरकारी योजनाओं में उज्ज्वला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,संवल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही है । हम उनका लाभ उठाएं । 

         कार्यक्रम का संचालन सरपंच श्री दिनेश शर्मा ने किया । इस अवसर पर भाजपा उनाव बालाजी मंडल अध्यक्ष श्री भज्जू राय,महैन्द्र शर्मा पटेल,जग्गन शर्मा,राजेंद्र सिंह गुर्जर,ब्रजेन्द्र कौरव नोडल, दीपक सोनी,महेन्द्र गुर्जर,मातादीन कुशवाहा,लालकृष्ण कुशवाहा,जयनारायण कुशवाहा,राजेश पाल, आकाश पाल,कोक सिंह कुशवाहा,कमलेश आदिवाशी,अतेंद्र गुर्जर,राजपाल अहिरवार,राजेन्द्र सिंह गुर्जर,सहित  समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।





*राजमाता सिंधिया लोकमाता के समान थीं : पिरौनिया* 



*उनाव बालाजी मंडल में मनी राजमाता सिंधिया की जयंती*


भारतीय जनता पार्टी उनाव बालाजी मंडल द्वारा आज कै, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया थे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री भज्जू राय ने की । 


अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने कहा कि राजमाता सिंधिया ने धर्म की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । से राजपथ से लोकपथ की साक्षी रही । उन्होंने समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य किया । आज कार्यकर्ताओं को अम्मा महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज के शोषित पीड़ित बर्ग के लिए कार्य करना चाहिए ।

     बेठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महैन्द्र पटेल, जग्गन शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, मातादीन कुशवाहा,जयनारायण कुशवाहा ,कोक सिंह कुशवाहा,कमलेश आदिवाशी,राजेश पाल ,आकाश पाल,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments