*भांडेर से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे ग्वालियर : पिरौनिया*
*पूर्व विधायक पिरौनिया ने गृहमंत्री श्री अमित शाह की सभा के लिए किया जनसंपर्क*
भांडेर की पूर्व विधायक एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क किया, तथा 16 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल केन नवीन हवाई अड्डा भवन के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण पत्र ग्राम वासियों को भेंट किया ।
पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने ग्रामीणों से ग्वालियर पहुंचने का आव्हान किया । कार्यक्रम में देश के यशस्वी गृहमंत्री मा,श्री अमित शाह जी सभा को संवोधित करेंगे ।
वही भारतीय जनता पार्टी भांडेर मंडल की बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई । जिसमें मुख्य रूप से भांडेर के पूर्व विधायक एवं प्रभारी श्री घनश्याम पिरौनिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह यादव ने की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री धीरज पाराशर ने बैठक मे कार्यक्रम की जानकारी दी ।पाराशर ने बताया कि भांडेर से भाजपा कार्यकर्ता बसों से सुबह दस बजे रवाना होंगे । बैठक का संचालन महामंत्री मैथिली शरण बर्मा ने किया ,एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री विषुनसिंह यादव ने किया ।
इसके अलावा दुरसडा मे भाजपा उनाव ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रेशू दांगी ने मंडल की जानकारी दी । मंडल अध्यक्ष रेशू दांगी ने बताया कि दुरसडा,बसबाह,बीकर,बुहारा, ईमिलिया,सेमई सिंधवारी, से भाजपा कार्यकर्ता बसों से ग्वालियर पहुंचेंगे ।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री सिल्लन साहू, जिला उपाध्यक्ष अन्नू भारती, जिला मंत्री हरिओम त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव सिंह दांगी ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिट्टू किदवाई, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद कुशवाह, पूरन सिंह यादव, होलाराम गोलानी, एडवोकेट इंद्रपाल सिंह सेंगर, किसान मोर्चा के बेटू सेंगर ,पवन यादव, रमेश चंद्र सेन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया । गालव ऋषि की तपोभूमि पर कैलाश वासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की कर्मभूमि , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी लक्ष्मीबाई की बलिदान भूमि पर 16 तारीख को देश के *यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी* हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए ग्वालियर की धरा पर पधार रहे हैं । उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज भांडेर मैं भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के साथ जनता जनार्दन को निमंत्रण देने का कार्य किया । पूर्व विधायक पिरौनिया ने कहा कि आप सब से प्रार्थना है मेला ग्राउंड ग्वालियर में आप सभी सादर आमंत्रित हैं । आएं इस पल को ऐतिहासिक बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ।
0 Comments