दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध स्वरूप भीम सेना ने गड्ढों में रोपा बेशरम का पौधा l

 शहर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध स्वरूप भीम सेना ने गड्ढों में रोपा बेशरम का पौधा l


बैतूल से इमरान खान l




बैतूल शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं को सबब बन रहा है लगातार शासन प्रशासन से रोड पर हुए गड्ढों की मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन एवं निवेदन किए जा रहे हैं इसके बावजूद भी शासन और प्रशासन कुंभकरणीय नींद से नहीं जाग रहा और आए दिन इन गड्ढों के चलते वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इसी समस्या को देखते हुए भीम सेना ने आज गंज अंडर ब्रिज के पास बने सीमेंट रोड पर जहां रोड के नीचे बिछाई जाने वाली लोहे की राड तक ऊपर आ गई है और लगभग 5 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है जहां आए दिन वाहन चालक गिरते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या तो उन लोहे की राट से वाहनों के टायर भष्ट हो जाते हैं इसलिए उन गड्ढों में आज भीम सेना के सदस्यों ने बेशर्म के पौधों का रोपण किया जिससे कि शासन प्रशासन कि कुंभकरणीय  नींद खुले और बेशर्म के पौधे लगाने जैसे गड्ढों की मरम्मत कराए और लोगों की जान और माल की सुरक्षा करें भीम सेना के जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ने बताया कि यह किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं है यह केवल विरोध स्वरूप पौधारोपण किया गया है पर यदि 7 दिनों के अंदर इन सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तू भीम सेना आंदोलन का रास्ता अपनाए की जिसकी पूरी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments