दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला न्यायालय के अधिवक्ता बंटी पांडेय के पुत्र डॉक्टर पांडेय ने पहले ही प्रयास में दोनों स्टेप्स पास कर लिए।

 डॉ.राज पांडेय ने यूएसए मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा पास की

बैतूल। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूएसए (अमेरिका) मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा को डॉ.राज पांडेय ने सफलतापूर्वक पास कर जिले को गौरवान्वित किया है। जिला न्यायालय के अधिवक्ता बंटी पांडेय के पुत्र डॉक्टर पांडेय ने पहले ही प्रयास में दोनों स्टेप्स पास कर लिए। डॉ.पांडेय ने एमबीबीएस की पढाई चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल से वर्ष 2020 में पास की। डॉ पांडेय जिला चिकित्सालय बैतूल में सेवा देने के बाद वर्तमान में जिला जेल में अपनी सेवाये दे रहे है। एमडी एवं डीएम की पढाई यूएसए से करने के लिए उन्हें यूएसएमएलई की परीक्षा उत्तीर्ण करनी थी जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।


डॉ.राज पांडेय को मिली सफलता पर शुभचिंतकों एवं रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

--क्या है यूएसए मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा ?--

यूएसएमएलई परीक्षा का मतलब, यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन है, जिसे यूएसए में मेडिसिन कोर्सेज का अध्ययन करने के लिए क्लियर करना जरूरी है। यह टेस्ट फेडरेशन ऑफ स्टेट मेडिकल बोर्ड (एफएसएमबी) और नेशनल बोर्ड फॉर मेडिकल एक्जामिनर्स (एनबीएमई) द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित किया जाता है। यूएसए में टॉप मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक होने से के कारण नाते, इस टेस्ट में तीन स्टेज हैं। स्टेज 2 को 2 भागो में विभाजित किया गया है। स्टेज 2 सीके (क्लीनिकल नॉलेज) और स्टेज 2 सीएस (क्लीनिकल स्किल्स)। यूएस में मेडिकल प्रेक्टिशनर बनने के लिए तीनों स्टेप्स को क्लियर करना अनिवार्य है। पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को स्टेजों के क्रम को चुनने की छूट दी जाती है। हालाँकि स्टेज 3 केवल तभी लिया जा सकता है जब आप पहले 2 स्टेजों को पूरा कर लेते हैं। यूएसएमएलई  परीक्षा स्टेज सीएस परीक्षा के लिए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

--यूएसएमएलई का इतिहास--

यूएसएमएलई परीक्षा को पहली बार 1980 में डिजाइन किया गया था और 1992 से 1994 के दौरान शुरू किया गया। इस कार्यक्रम ने एनबीएमई पार्ट एग्जामिनेशन प्रोग्राम और एफएसएमबी के फेडरेशन लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन (एफएलइएक्स) प्रोग्राम को बदल दिया, जो उस समय तक व्यापक रूप से स्वीकृत मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा कार्यक्रम थे। यूएसएमएलई परीक्षा में वर्ष 2004 में स्टेप 2 में एक क्लिनिकल स्किल परीक्षा भी जोड़ी गई और इसे वर्ष 2005 के मेडिकल स्कूल ग्रेजुएटस के साथ शुरू किया गया। अब छात्रों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए इस स्‍टेप को पास करना आवश्यक होता है।

Post a Comment

0 Comments