दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश भीम उर्फ अनूप सोनेकर को अवैध शराब, देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*

खबर बैतूल मध्य प्रदेश से

*बैतूल, दिनांक* 21.01.2025


*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश भीम उर्फ अनूप सोनेकर को अवैध शराब, देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ  किया गया गिरफ्तार* 


जिले में अवैध शराब एवं हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कुख्यात बदमाश भीम उर्फ अनूप सोनेकर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 105 लीटर कच्ची महुआ शराब, एक अवैध देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, और एक काले रंग की कार थार (क्रमांक MP-48-ZC-6611) जब्त की गई।


 *घटना का विवरण* 


दिनांक 21.01.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की कार में पिस्टल लेकर अवैध शराब बेचने की मंशा से सोनाघाटी क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सोनाघाटी पहाड़ी के पास संदिग्ध काले रंग की कार को रोका।


कार की तलाशी लेने पर 105 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹10,500), एक अवैध देशी पिस्टल (कीमत ₹25,000), और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त आरोपी की काले रंग की थार कार (क्रमांक MP-48-ZC-6611) जिसकी अनुमानित कीमत ₹20,00,000 है, भी जब्त की गई।




 *गिरफ्तार आरोपी का विवरण* 

1. भीम उर्फ अनूप पिता गणेश सोनेकर

निवासी: मेहतर मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, बैतूल

इस शातिर आरोपी पर पूर्व में भी अनेक अपराध दर्ज है जिनमे हत्या का भी अपराध शामिल है 


 *जब्ती का विवरण* 

105 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹10,500)

एक अवैध देशी पिस्टल (कीमत ₹25,000)

एक जिंदा कारतूस

काले रंग की थार कार (क्रमांक MP-48-ZC-6611) (कीमत ₹20,00,000)

कुल जब्ती मूल्य: ₹20,35,500


 *आरोपी पर दर्ज अपराध* 


थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।


 *पुलिस टीम की भूमिका* 


इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उनि राकेश सरयाम, उनि नरेंद्र उईके, सउनि अजय अजनेरिया, प्रआर 185 अरविंद, आरक्षक 56 नितिन, आरक्षक शिव और आरक्षक 83 अनिल की विशेष भूमिका रही।


पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया ने इस कार्रवाई में शामिल टीम को सराहना दी है और जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं

Post a Comment

0 Comments