खबर बैतूल मध्य प्रदेश से खबर क्रमांक 681
यातायात थाना, जिला बैतूल
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता अभियान*
बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में बैतूल जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत बैतूल जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम विवरण:*
दिनांक 21 जनवरी 2025 को नेशनल हाईवे-47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर-ट्राली और मालवाहक वाहनों पर निशुल्क रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने स्वयं उपस्थित होकर गन्ना परिवहन कर रहे किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य मालवाहक वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधाकर पवार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री सुनील पवार, वरिष्ठ नागरिक श्री संजू वर्मा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में टोल प्लाजा प्रबंधक श्री सौरभ परिहार और ओरिएंटल कंपनी के प्रबंधक श्री यूसुफ खान एवं श्री रजनीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
*आम नागरिकों से अपील:*
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए निम्नलिखित अपील की:
1. सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें।
2. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
3. हाईवे पर गलत दिशा में वाहन न चलाएं।
4. नेशनल हाईवे के मेडियन को तोड़कर वाहन निकालने से बचें।
5. तेज गति से वाहन न चलाएं और यातायात संकेतों का पालन करें।
6. ग्रामीण क्षेत्रों से नेशनल हाईवे पर आते समय जंक्शन पर वाहन रोककर सावधानीपूर्वक हाईवे में प्रवेश करें।
7. सड़क सुरक्षा अभियान को जन आंदोलन के रूप में अपनाएं और इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
*पुलिस अधीक्षक का संदेश* :
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और जन-जीवन को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं और अपने परिवार एवं समाज को इस मुहिम में शामिल करें।
कार्यक्रम का आयोजन जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता को नई दिशा देने वाला रहा। भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


0 Comments