खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
जिला बैतूल राष्टीय स्वयं सेवक संघ के आनुषंगिक संगठन के तत्वाधान मे विश्वमांगल्य सभा के संयुक्त तत्वाधान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वे जन्म जयंती के उपलक्ष में पुण्य गाथा राष्ट्रसमर्था का नाट्य मंचन का दिनांक 21 /01/ 2025 समय शाम 5:30 बजे शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल मेंआयोजित किया गया
जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के स्वागत के पश्चात सीधी विधायक रीती पाठक के द्वारा लोक माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला अहिल्याबाई होल्कर के मन में समाज के हर व्यक्तियों के लिए दया और परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी उन्होंने समाज सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था वह देवी का अवतार है हर कदम पर उनकी ही जय जयकार है लोग मंगल गीत उनके गा रहे हैं। उन्हीं के दीप जलाए जा रहे हैं । उनकी साकार प्रतिमा में हम सभी आशीष उनसे पा रहे हैं।
ज्ञान गौरव से भरा भंडार है हर तरफ उनकी जय जयकार है। हर तरफ उनकी जय जयकार है ।इन्हीं शब्दों के साथ कार्यकम का शुभारंभ किया गया राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चरित्र चित्रण के मंचन नागपुर के 45 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। विश्वमांगल्य सभा जो कि बैतूल में 8 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है विश्वमांगल्य सभा ने बैतूल में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है
देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन चरित्र जो मातृशक्ति की प्रेरणा है। प्रशासनिक व्यवस्था कैसी होनी चाहिए राजनीतिक स्वरूप कैसे होना चाहिए ऐसी प्रेरणा बनकर 300 सालों से हम सबके समक्ष हैं।
अपने राज्य में सुशासन हो हमारा राज्य किसी और के कब्जे में ना चला जाए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं के माध्यम से समाज के प्रति उनके समर्पण समाज सुधार विशेष कर महिलाओं के सम्मान तथा नारी शसक्तीकरण के लिये किए गए
लिये किए गए उनके कार्य के विषय में इस नाट्य मंचन के द्वारा बताया गया नारी शक्ति का जहां सम्मान होता है वही देवता वास करते हैं इस बात को मानने वाली लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन गाथा का मंचन मध्य प्रदेश लोक संस्कृति विभाग द्वारा बैतूल की धारा पर सम्पन्न हुआ ।
ब्यूरो चीफ विजय मालवीय

0 Comments