ख़बर बैतूल जिले से l
स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है बैतूल शहर में !
आपको बता दे बैतूल शहर में क्या पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं मगर हर जगह देखा जाता है गंदगी का अंबार?
स्वच्छता अभियान में हर वार्ड में गाड़ियां तो जाती हैं लेकिन कहीं ऐसे वर्ड है जहां एक-एक दिन के आड़ में गाड़ी जाती है l
3 से 4 लीटर डीजल दिया जा रहा जबकि 5 लीटर तक डीजल मिलना है प्रतिदिन लेकिन 3 लीटर ही डीजल दिया जाता है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है !
आपको बता दे पूर्व में नगरपालिका अधिकारी कचरा गाड़ी के ड्राइवर को पर्सनल काम से लेकर जाते थे ?
आज की यह दशा है कि आप शौचालय की गंदगी देख ले रोड पर पड़े हुए गंदगी देख ले हर जगह गंदगी का अंबार लगा है इसका जवाब कौन देगा l
आपको बता दे निरीक्षक को फोन किया जाता है फोन नहीं उठाते हैं अगर वह छुट्टी पर जाते हैं या बीमार होते हैं तो नगर पालिका में किसी भी कर्मचारी को नहीं मालूम है कि वह किसको अपना प्रभार देकर जा रहे हैं ?
यहां तक रोड पर आवारा मवेशी घूम रहे हैं दुर्घटना कभी भी हो रही है और हो रही है सीएम कंप्लेंट की जाती है मगर बिना पूछे 181 को बंद किया जा रहा नगर पालिका द्वारा ?
0 Comments