जन्मदिन के तोहफे के साथ 10 वें वर्ष की खूबसूरत शुरुआत
(नेमप्लेट से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान का दिया जा रहा संदेश)
आपका जवाब नहीं छोटे से पान संचालक जिसने ने देश में बनाई अलग ही एक पहचान वो है अनिल नारायण यादव जिनकी मुहिम से देश में बेटीयों के नाम से घर जाना जाए l
इनायत मरियम के नाम से होगी घर की पहचान l
खबर बैतूल जिले से l
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जर्नलिस्ट एंड वेलफेयर एम्पलाई संस्था के एयरसन न्यूज के मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ पत्रकार इमरान खान के घर बेटी के नाम से जाना जाएगा l
वैसे तो पूरे देश में नेताओं का अभिनेताओं का उद्योगपति का नाम हर कोई जानता है मगर एक छोटे से बैतूल में रहने वाले पान संचालक है अनिल नारायण यादव l
बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान की शुरुआत 8 नवंबर 2015 से बेटी आयुषी यादव के जन्मदिन से शास्त्री वार्ड निवासी अनिल नारायण यादव के द्वारा यह पहल शुरू की गई इस पहल से घर की पहचान बेटियों के नाम से हो रही है इतना ही नहीं यह अभियान के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की तीन तीन महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, का संदेश नेम प्लेट के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा जा रहा है अनिल यादव निम्न परिवार के है और ये छोटी सी पान की दुकान के संचालक है इन्होंने बेटियों के सम्मान के लिए यह पहल शुरू की और आज धीरे-धीरे देश के 28 राज्यों तक पहुंच गए हैं इन 28 राज्यों में अब तक 3हजार 600 घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट पहुंचा चुके हैं इतना ही नहीं इनका अभियान विदेशी लंदन भी पहुंच गया इस अभियान की चारों ओर प्रशंसा हो रही है जनप्रतिनिधि के अलावा l
प्रशासनिक अधिकारी भी प्रशंसा कर रहे हैं श्री यादव का कहना है कि इस अभियान को सफल बनाने में बेटियों के माता-पिता के साथ-साथ समाजसेवी एवं पत्रकार बंधुओ का भी महत्वपूर्ण योगदान है इस अभियान से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो रही है और आज कल बेटियों का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाता है आज लाडो फाउंडेशन टीम जाकिर हुसैन वार्ड पहुंची जहां खान परिवार में बेटी इनायत मरियम के नाम की नेमप्लेट लगाई गई परिजनों ने इस अभियान की प्रशंसा की और इससे आगे बढ़ाने की बात कही साथ यह भी कहा कि इस अभियान से बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ेगा l
संपादक नरेश मांडेकर की ओर से भी बहुत सारी शुभकामनाएं
0 Comments