खबर बैतूल मध्य प्रदेश
दिनांक: 30-11-2024
*कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे लेटे बीमार व्यक्ति की डायल-100 टीम ने की मदद, अस्पताल पहुँचाया*
बैतूल के थाना कोतवाली क्षेत्र में रोझादा के पास सड़क किनारे एक 50 वर्षीय बीमार व्यक्ति को कड़ाके की ठंड में लेटा हुआ पाया गया। इस संबंध में सूचना दिनांक 29-11-2024 को रात 10:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मौके पर भेजा गया। डायल-112/100 टीम के सैनिक ईश्वर चौहान एवं पायलट सचिन पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि व्यक्ति अत्यधिक ठंड में असहाय स्थिति में था। टीम ने तत्काल मानवीयता का परिचय देते हुए व्यक्ति को एफआरवी वाहन से जिला चिकित्सालय, बैतूल में भर्ती कराया।
अस्पताल में व्यक्ति का इलाज जारी है। डायल-112/100 टीम की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकी।
0 Comments