खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
घर की पहचान अब (मुस्कान,
नम्रता,भूमि,स्नेहा) के नाम से होंगी ।
देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर रहे, बैतूल के लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ।
बैतूल । बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नाम पर लगाई जा रही है । और साथी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है । यह अभियान विगत 9 वर्षों से लगातार बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाकर बेटियों को में एक अलग पहचान देने का काम कर रहा है । लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बाताया कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो रही है । यह अभियान बैतूल ही नहीं बल्कि देश के 28 राज्यों में 3 हजार 500 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकि है । इस अभियान से बेटियां और उनके माता-पिता भी खुश हैं । आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची, अर्जुन वार्ड हमलापुर जहां पिता मंगल पवार की बेटिया मुस्कान- नम्रता- भूमि- स्नेहा के नाम की नेम प्लेट लगाई गई । नेम प्लेट प्रकार बेटियां भी खुश हैं सभी ने अभियान की प्रशंसा की इस मौके पर उपस्थित हंसराज पवार मौजूद रहे
0 Comments