सामाजिक आध्यात्मिक खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
खबर क्रमांक..604
ब्रह्मा कुमारीज बैतूल के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा"विद्या भूमि पब्लिक स्कूल "में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके सविता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जब जीवन में गुण होंगे तब हम नशे से मुक्त बन सकते हैं। साथी सभी को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई गई इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन , विद्या भूमि स्कूल के डायरेक्टर औचित्य पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों ने अपने जीवन को नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा की।
खबर क्रमांक 605
ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र बैतूल द्वारा "बालाजी पब्लिक स्कूल खंजनपुर" में "नशा मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवाओं के बारे में बताया, साथ ही ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जीवन में नैतिक मूल्यों की अत्यंत आवश्यकता है। जब जीवन में नैतिक मूल्य होंगे तब हम अनेक प्रकार के तनाव,चिंता भय जैसे मानसिक रोगों से दूर रह सकते हैं,क्योंकि तनाव और चिंता जैसी मानसिक स्थितियां ही आज मानव को नशे की ओर ले जा रही है और अगर हम नशा मुक्त समाज चाहते है तो हमे आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में लाना होगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन तथा आरपी सोनी, तरुण मालवीय (गुरुजी अकादमी के डायरेक्टर) एवम प्रदीप ठाकुरद्वारे सहित स्कूल के 15 से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाए तथा 300 विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर महेश पवार ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्थान जो कार्य कर रही है वह समाज के कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। अंत में ब्रह्माकुमारीज के सभी सदस्यों को श्रीफल देकर शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया।
खबर क्रमांक 606
ब्रह्मा कुमारीज बैतूल के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा, विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके सविता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जब जीवन में गुण होंगे तब हम नशे से मुक्त बन सकते हैं। साथी सभी को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई गई इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन , विद्या भूमि स्कूल के डायरेक्टर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों ने अपने जीवन को नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा की।
खबर क्रमांक 607..
राजयोग से नशा मुक्ति संभव - ब्रह्मकुमारीज
RPS Coching Betul मे नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीके तरुण ने नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बता कर अपने जीवन को गुणों से भरपूर बनाने की बात कही तथा बीके सविता ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार तरुण भाई, ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी रश्मि बहन तथा आर.पी.एस कोचिंग के डायरेक्टर विकास चौरे ,प्रदीप ठाकुरद्वारे तरुण मालवीय सहित संस्थान के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कोचिंग डायरेक्टर विकास चौरे ने मोमेंटो भेंट कर इस कार्यक्रम की सराहना की।
खबर क्रमांक 608.
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मिरेकल इंस्टिट्यूट बैतूल में नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी को नशे के नुकसान बात कर नशा मुक्त होने के शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा पारधे ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज के अंदर निश्चित रूप से हम एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस अवसर पर बीके तरुण भाई, बीके सविता बहन, बीके रोशनी बहन सहित इंस्टिट्यूट के सभी स्टूडेंट मौजूद थे।
खबर क्रमांक 609
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत "द मानसरोवर" स्कूल में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाइए देते हुए नशे से मुक्त रहने के संकल्प दिलाए गए और अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और नशा मुक्त बनाने की समझाइए दी गई कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी श्रद्धा बहन, मानसरोवर स्कूल की डायरेक्टर पुष्पलता साबले मैडम, मानसरोवर स्कूल के प्रिंसिपल सर एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने मोमेंटो देकर के ब्रह्मकुमारी बहनों को धन्यवाद दिया।
खबर क्रमांक... 610
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विध्यात्री पब्लिक स्कूल बैतूल में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बीके तरुण भाई ने सभी को आध्यात्मिकता और मूल्यों का महत्व बताया, तथा बीके सविता बहन ने सभी को जीवन में गुणों का महत्व बताकर सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया, कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर धोटे सर सहित समस्त शिक्षक और प्रदीप ठाकुरद्वारे, आर पी सोनी,तरुण मालवीय उपस्थित रहे।
खबर क्रमांक 611
*आध्यात्मिकता द्वारा ही जीवन में सच्चे शांति और नशा मुक्ति संभव है*- बीके मंजू दीदीजी 👉आध्यात्मिक सीनियर टीचर्स का किया गया सम्मान
👉 शिक्षक दिवस के पावन मौके पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के 150 से भी अधिक सदस्यों की बैठक में जाकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने दिया व्यसन मुक्ति का संदेश एवं सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ।
👉बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी जी ने इस अवसर पर सभी को ईश्वरीय संदेश दिया साथ ही साथ संगठन के सभी सदस्य द्वारा बहनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं से प्रसन्न होकर सभी ने ब्रह्माकुमारीयो की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर इस अवसर पर संगठन से जुड़े सभी सदस्य एवं ब्रह्माकुमारी से जुड़े सभी भाई बहन उपस्थित रहे।
0 Comments