दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बैतूल नगरपालिका में अलग ही तरह का ट्रेंड चल रहा है , जो देश की शायद किसी ही नगरपालिका में होगा!

 बैतूल नगरपालिका में अलग ही तरह का ट्रेंड चल रहा है , जो देश की शायद किसी ही नगरपालिका में होगा! 


यहां पर पहले मेजरमेंट बुक (माप पुस्तिका) भरी जाती है, इसके बाद निर्माण कार्य होता है? 




जबकि पूरे देश में जो भी सरकारी निर्माण होता है, उसमें पहले निर्माण कार्य होता है और उसके साथ ही निर्माण की स्थिति के आधार पर मेजरमेंट बुक (एमबी) भरी जाती है। 


बैतूल नगरपालिका में किस स्तर पर धांधली और भ्रष्टाचार चल रहा है शायद ही आम जनता के अधिकारी जानते हैं !


और इसे अधिकारियों द्वारा किस तरह से संरक्षण दिया जा रहा है  यह मामला नगरपालिका के उपाध्यक्ष महेश राठौर के शास्त्री वार्ड भाग 2 में नाली रोड का निर्माण हो रहा है किस तरह की ढाणी हो रही है या राजकुमार दीवान पार्षद तक को पता है l


 धांधली को लेकर कई बार हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया है l



जिसमें नगरपालिका सीएमओ को  कॉल पर संपर्क किया गया उन्होंने सब इंजीनियर विजय का नंबर दिया एई नीरज का नंबर दिया नीरज तो फोन उठाने में असमर्थ रहते हैं लगातार क्योंकि उनको पहुंच रही अच्छी खासी रकम ??


नाली निर्माण ठेकेदार छोड़कर द्वारा लगातार धांधली की जा रही है जिसकी सूचना नगर पालिका सीएमओ बको दी जा रही है यहां तक तो वार्ड वासियों ने 181 औरसीएमओ को आवेदन तक दिया अभी तक दिया गया किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है l


 बताया जा रहा है कि जिस तरह की धांधलियां बैतूल नगरपालिका में हो रही है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। 


चलो कर जो की एक गिलास के ठेकेदार हैं फोटो और वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं किस तरीके का की धांधली कर रहे हैं l


 उन्हें किसी स्तर पर कोई खौफ नहीं है। कायदे से इस पूरे मामले में अब कलेक्टर को संज्ञान लेना चाहिए।l


 जो भी हो रहा हो, लेकिन जिस मामले में सीएमओ और ईई जैसे अधिकारी निर्माण को लेकर अपने बयान फोन पर दे रहे हैं l



उपयंत्री विजय सिंह मछार ने सवाल सुनकर ही फोन काट दिया...?


 मामले को लेकर जब सडक़ निर्माण और नाली के प्रभारी सब इंजीनियर विजय सिंह मछार से पूछा गया कि यह कैसे संभव है कि अपने फोन पर कहा था कि मैं काम रुकवा रहा हूं फिर काम कैसे चालू किया गया उसके बाद हमारा फोन उठाना बंद कर दिया ?


 उन्हें दोबारा कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। 


इनका कहना ...


नगर पालिका सीएमएचओ कहना है तत्काल दिखवा रहा हूँ ?


 ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ, नपा, बैतूल    l

   


आज दिनांक 29-6-2024 ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया गया शास्त्री बभाग 2 सदर  में लगातार नाली निर्माण में हो रहा है घपला  l


 किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है रास्ता बंद है परिवार वालों को मोहल्ले वालों को हो रही है परेशानी इसका जवाब कौन देगा लगातार हम नगर पालिका अधिकारी से संपर्क करना चाह रहे हैं मगर उन्होंने हमें किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया है l


दूसरी और देखें तो गंज क्षेत्र के हाथी नाले के पास में आवास श्री होटल के साइड में भी गंदगी का अंबार पता हुआ है आप तस्वीर में देख सकते हैं यह है नगर पालिका के हाल लोग बीमारी को माल लेने के लिए तैयार है यहां से रास्ता है बच्चे गुजरते हैं स्कूल पढ़ने वाले और यहां से बदबू इस कदर आती है कि जिसका कोई जवाब ही नहीं..



Post a Comment

0 Comments