जिला बैतूल
खबर बैतूल मध्य प्रदेश
बैतूल में यहां की भोली भाली जनता को युवा पीढ़ी को एवं युवा प्रौढ़ व्यवसाययों को ठगने का चलन काफी पुराना है लेकिन आज के नए दौर में ठगने का नया तरीका ईजाद करके एक 20- 21 साल के लड़के नीरज पंडाग्रे .प्रथम चौबे ने चार-पांच लोगों के साथ मिलकर 35.40 युवक ,युवती की भर्ती एक अनोखा ही कार्य चालू किया जो की मुख्य रूप से डिमैट अकाउंट और शेयर मार्केट से संबंध होना बताया जाता है जबकि 20 -25 के लगभग लड़कियों का स्टाफ एवं 10 से 12 लड़कों का स्टाफ भरती कर ग्राम बडोरा क्षेत्र में अवैधानिक तरीके से शेयर मार्केट और एचडीएफसी सिक्योरिटी के नाम से बोर्ड लगाकर धर्मांतरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है
बैतूल में इतने बड़े-बड़े संस्थान हैं उसमें भी इतना बड़ा स्टाफ आज तक देखने को नहीं मिला जो की एक महीना में संचालित होने वाला यह दफ्तर भर गया जिसमें 6500 की सैलरी पर नियुक्त किया जिसका कोई फॉर्म नहीं भरा गया ना ही कोई ऐथेंटिक दस्तावेज पास में है
जिसके माध्यम से अधिक से अधिक मात्रा में ईसाई मिशनरी की धर्मांतरण की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके जिसमें मुख्य रूप से बुधनी जिला सीहोर का रहने वाला अपने साथियों के साथ यहां आकर ऑफिस खोलता है नीरज के द्वारा अपने ही परिवार के भाई रिश्तेदार चाचा के द्वारा यह कार्य चालू किया गया और कार्य बगैर किसी शासन प्रशासन को सूचना दिए चालू कर लेता है यही स्थानीय व्यक्ति रोशन अतुलकर के द्वारा उसे पूरा सहयोग प्रदान किया जाता है और लोगों को रोशन अतुलकर के द्वारा बड़ी रकम 20-25 लाख 50 लाख 1 करोड़ राशि पर 5 परसेंट का ब्याज देने की बात करता है और लालच और प्रलोभन देकर बडोरा में तुलसी परिसर में खोला गया यह ऑफिस वहां पर लोगों को ले जाकर नीरज पंडाग्रे नमक युवक से मिलाया जाता है और पैसा इन्वेस्ट करने की बात कराई जाती है और कई लोगों के पैसे भी इन्वेस्ट कर दिए गए हैं जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं बताया जाता है ना ही कोई ऐसी ऑथेंटिक दस्तावेज जो कि यह साबित कर सके कि यह कार्य सही है
इन सब की आड़ में एचडीएफसी सिक्योरिटी के फर्जी नाम से यह कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत जर्नलिस्ट एंड प्रेस एम्पलाइज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा बैतूल बाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई क्योंकि जब संस्था प्रमुख को रोशन अतुलकर के द्वारा इस कार्यालय में जाकर जानकारी चाहिए तो यह सारे तथ्य सामने आए जिसमें शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर टोटल फ्रेड कम किया जा रहा था जिससे कि संतुष्ट नहीं होने पर नगर की एवं जिले की भोली भाली जनता को गुमराह करने का जो कृत्य किया जा रहा है उसकी शिकायत बैतूल बाजार थाना में की गई शिकायत उपरांत पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई एवं जांच में पाया गया कि यह युवक अवैधानिक तरीके से कार्य को संचालित कर रहा है और स्वयं भी ईसाई धर्म को अपना चुका है और उसी के रिश्तेदार भी ईसाई धर्म को फॉलो करते हैं कहीं ना कहीं 30-35- 40 लोगों का स्टाफ हमें बड़े से बड़े संस्थान में देखने को नहीं मिलता है जो की रोशन अतुलकर बडोरा और नीरज पंडाग्रे, प्रथम चौबे, एवं अन्य स्टाफ सदस्य के द्वारा भरती कर एचडीएफसी सिक्योरिटी के आई कार्ड जारी कर रहा है जो कि कहीं ना कहीं आगे आने वाले समय में बड़ा विस्फोटक साबित हो सकता है धर्मांतरण को लेकर और फोर्जरी जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है क्योंकि आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए लोग लालच में कम समय में दोगुना के नाम पर जल्द से जल्द पैसा लगा देते हैं और यहां यह संभावना स्पष्ट नजर आ रही है कि यह शख्स पैसा बटोर कर आदिवासी बहुल जिला होने के नाते यहां के लोगों को गुमराह कर बड़ी रकम बैठने का कार्य कर रहा है
पुलिस जांच उपरांत उसने स्वीकार किया कि और पत्रकार गण औरNgo सदस्यों के समक्ष उसने बताया कि कि मैं जो कार्य कर रहा हूं उसमें किसी को कुछ बताने की आवश्यकता नहीं होती सब कुछ ऑनलाइन है जबकि आजकल ऑनलाइन बहुत सारी फर्जी वाले होते हैं धोखाधड़ी होती है ऐसी अवस्था में थाने में स्वीकार किया कि मैं उन बच्चों का पेमेंट कर ऑफिस को बंद कर दूंगा जब मेरे पास दस्तावेज कंप्लीट हो जाएंगे तब मैं विचार करूंगा ऑफिस खोलने का लेकिन कहीं ना कहीं गंभीर घटना को अंजाम देने की इन युवकों और उनके रहनुमा बने रोशन अतुलकर के द्वारा यह सब कृत्य किया जा रहा है और उल्टे ही शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है की रिपोर्ट उठा ले वरना झूठी शिकायत कर तुम्हारे ऊपर मामला पंजीकृत करेंगे नहीं तो हमें 10 लख रुपए तुम दो एनजीओ के ही सदस्यों पर 10 लख रुपए की डिमांड और ₹300000 देने का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि कहीं ना कहीं यह साबित करता है कि इनके द्वारा थाने में एनजीओ के सदस्य और संस्था प्रमुख से वादा किया था कि की सर हम अभी पढ़ रहे हैं हमसे गलती हो गई है हमें माफ कर दो हम दोबारा ऐसा नहीं करेंगे हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज मत करो तब संस्था के सदस्य गणों और संस्था प्रमुख के द्वारा पुलिस को कहा गया कि वेतन स्टाफ का करवा दीजिए और इनको बाउंड करके छोड़ दीजिए और नीरज पंडाग्रे प्रथम चौबे और अन्य दो साथियों ने लिखित में दिया कि मैं और मेरे साथी ऑफिस को बंद कर देंगे और यह काम अब हम यहां नहीं करेंगे माफी मांगने पर इन्हें बच्चों का पेमेंट जिन्हें उन्हें वेतन देकर थाने में सूचना देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने समय मांगा कि हम 6 तारीख तक पैसा पेमेंट कर देंगे लेकिन किसी कारणवश नहीं हुए तो आगे हम जमा करके थाने में सूचना देंगे मगर इनके आका रोशन अतुलकर जो कि अपने आप को नेता अभिनेता समाजसेवी कहता है वह शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहा है phone karke dhamki de raha hai कि तुम रिपोर्ट उठा लो वरना सीएम हेल्पलाइन में तुम्हारी शिकायत करेंगे तुमने हमसे ₹300000 लिए ₹200000 तुम हमको वापस दो पहले इस तरीके का दबाव सदस्यों पर बनाया जा रहा है 15 लाख की राशि तुमने मेरी फंसा दी है वह अब तुम भरो जो कि कहीं ना कहीं मानसिक प्रताड़ना का प्रकरण भी बनता है और आर्थिक प्रताड़ना का भी प्रकरण नीरज पंडाग्रे प्रथम चौबे एवं अन्य सदस्य रोशन अतुलकर संचालक जॉ की पैसा इन्वेस्टमेंट करने का का कार्य करता है इन आरोपियों के द्वारा बहुत क्षमा याचन करने पर इन्हें समय देकर और ताकिद किया गया था कि समय सीमा में आप इस अनैतिक कार्य बंद करें और ऐथेंटिक दस्तावेजों के आधार पर ही कार्य करें।
बैतूल जिले और बैतूल के आसपास के सभी जनमानस से आग्रह करते हैं समाचार के माध्यम से और नौकरी देने के नाम पर युवक यूतियों की भर्ती करता है तो सावधान रहें क्योंकि नीरज पंडाग्रे ईसाई धर्म को अपना कर इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए धर्मांतरण की प्रक्रिया का मुख्य हिस्सा बनकर आपके आसपास पहुंच सकता है तो सावधान हो जाइए और इन्वेस्टमेंट के नाम पर शेयर बाजार में पैसा लगाकर 5% से लेकर 10 परसेंट तक की राशि हर सप्ताह देने का वादा कर आपसे कहीं धोखाधड़ी न हो जाए इसलिए समाचार को प्राथमिकता से समझ कर अपने विवेक का इस्तेमाल करें सावधान सावधानी में ही सुरक्षा है और किसी विशेष परिस्थितियों में हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर है 7974 155308
संपादक रिपोर्ट
0 Comments