खबर बैतूल मध्य प्रदेश से इमरान खान की खबर l
गंज और बडोरा क्षेत्र में आवारा तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग
स्थाई रूप से पुलिसकर्मी नियुक्त करने भीमसेना ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। गंज और बडोरा क्षेत्र में घनी आबादी होने के बावजूद पुलिस चौकी का इंतजाम नहीं होने के चलते इन क्षेत्रों में आवारा तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। इस मामले में भीमसेना संगठन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर इन क्षेत्रों में स्थाई रूप से पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की है। भीमसेना संगठन के सोनू मासोदकर ने बताया कि गंज क्षेत्र में पुलिस चौकी नहीं होने और गंज थाना एक साइड हो जाने के चलते असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। वहीं बडोरा क्षेत्र में भी पुलिस चौकी नहीं होने के चलते इस क्षेत्र में भी शाम होते ही यहां वहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में बडोरा में कभी भी कोई भी बड़ी अपराधिक घटना घटित हो सकती है। ऐसी स्थिति में भीमसेना संगठन ने इन क्षेत्रों में प्रतिदिन पुलिस कर्मियों की गस्ती करने की मांग की है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके। वही उपस्थित व्यापारी लोकेश हरोडे ने कहा कि हम सभी भीमसेना की इस पहल का खुला समर्थन करते हैं क्योंकि बडोरा इलाके के सभी व्यापारीयो का आना जाना बना रहता है जो कि शाम के समय दिन भर का गल्ला( रुपया) लेकर घर जाते है तो आवारा तत्त्वों के कमेंट और लूटपाट का डर बना रहता हैं औऱ बडोरा कृषि उपज मंडी में किसानों का आना जाना बना रहता है जो कि किसानों के पास भी रुपया पैसा होता है किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखना अतिआवश्यक होने की दृष्टि से बैतूल के व्यस्ततम इलाके बडोरा और गंज में पुलिस नहीं होने के कारण काफी समस्याओं से आम नागरिकों को जूझना पड़ता है। संगठन मांग करता है कि बडोरा स्थित चौकी एवं गंज क्षेत्र की चौकी पर पर्याप्त बल की व्यवस्था करवाकर स्थाई रूप से तैनाती करवाई जाए ताकि आमजन को समस्याओ से जूझना न पड़े। ज्ञापन से अवगत करावाने में क्षेत्र के व्यापारी लोकेश हरोडे ,राजू ढावले जी और अजय साहू समेत मुख्य रूप से भीमसैनिक अलीमुद्दीन, नाजिद खान,सावन गुजरे, राजेश मालवी अंकित कापसे जितेंद्र लोखंडे विन्देश मासोदकर सौरभ मासोदकर रवि गुजरे अभय पांडे मयंक निरापुरे,जितेंद्र लोखंडे,अंशुल मिश्रा, प्रियांशु निरापुरे, यश पांडे, शानू राठौर, मयंक सरनेकर, सिद्धू निक्कू मसोदकर,सौरभ इवने, इमरान खान,विशाल भालेकर, नवीन वामनकर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments