दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आकाशवाणी केंद्र के कार्यक्रम पर गिर रही है गाज शासन करने जा रहे हैं किसानों से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण बंद आकाशवाणी के श्रोताओं को झेलनी पड़ेगी मायूसी

 बैतूल:- आकाशवाणी केन्द्र बैतूल में लम्बे समय से धीरे-धीरे स्थानीय कार्यक्रमों और प्रसारण सभा में की जा रही कटौती से आहत आकस्मिक उद्घोषक और कम्पेयर  ने शुक्रवार 4 अगस्त को पूर्व विधायक बैतूल व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से आकाशवाणी केन्द्र बैतूल में उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में आकाशवाणी केन्द्र के आकस्मिक उद्घोषक वह कम्पेयर ने बताया कि कुछ वर्षों से आकाशवाणी केन्द्र बैतूल में प्रसारित हो रहे कार्यक्रम जैसे किसान वाणी, महिला जगत, बच्चों के लिए फुलवारी, युवा वर्ग के लिए युव वाणी, शास्त्रीयसंगीत , स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रचित लोकगीतों  आदि विभिन्न स्वस्थ मनोरंजक कार्यक्रमों के प्रसारण समय में कटौती कर अन्य केन्द्र से प्रसारण रिले किया जा रहा है।



 जिससे न केवल स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का हनन हो रहा है अपितु इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में  श्रोताओं को स्वस्थ, विश्वसनीय और समय पर मिलने वाली सूचनाओं से वंचित किया जा रहा है। चुकी बैतूल जिला प्रकृति से समृद्ध पहाड़ी से घिरा हुआ है । आज भी दुर्गम क्षेत्र जहां इंटरनेट की पहुंच नहीं है पर आकाशवाणी का नेटवर्क उन स्थानों तक है ऐसे क्षेत्रों में आकाशवाणी केन्द्र सूचना और मनोरंजन का ही विकल्प शेष है। जिससे किसान स्थानीय कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभ अर्जित करता है, तो वहीं अन्य वर्ग भी अपनी जरूरत मुताबिक कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर लाभ लेते हैं।ऐसे में आकाशवाणी केन्द्र से पूर्वानुसार प्रसारण शुरू नहीं हुआ तो जिले का बहुत बड़ा वर्ग सुचना एवं प्रसारण के इस माध्यम से वंचित हो जाएगा और स्थानीय लोक कलाकारों से उनका मंच छीन लाया जाएगा।


 इन समस्याओं को रखते हुए उद्घोषक व कम्पेयर ने हेमंत खंडेलवाल से सांसद दुर्गादास उईके के माध्यम से सुचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार तक यह समस्याओं को रखने की मांग करते हुए जल्द से जल्द कार्यक्रमों की बहाली के साथ शाम की स्थानीय सभा की शुरुआत कराने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments