खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
बजरंग दल विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ज्ञापन देने l
बैतूल शहर में हुए गोवंश की तस्करी को लेकर गौ हत्या को लेकर मांस को लेकर बजरंग दल विश्व हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन में बहुत सारी चीजों का उल्लेख किया गया जिसमें पूर्व में भी आजाद वार्ड में बूचड़खाने के ऊपर जो कार्रवाई की गई थी उसके ऊपर विरोध जताया वहां पर भी जाकर तलाशी ली जाए और देखा जाए कि वहां पर भी अभी भी गोवंश का मांस हो रहा है l
बता दे 4 दिन पूर्व में या घटना हुई थी जिसमें खेड़ला किला के पास खेत में रंगे हाथों बजरंग दल हिंदी सेना के लोगों ने गोवंश का मांस काटने वालों को पुलिस के हवाले किया था l
इसके पश्चात शासन प्रशासन द्वारा खेत में उनके तीनों मकान ढहा दिए गए तोड़ दिए गए l
बजरंग दल विश्व हिंदू सेना परिषद के लोगों ने कहा सदर क्षेत्र में जो बाजार संचालित हो रहा है उसे बंद किया जाए इसमें व्यापारी लोग जानवर खरीदते हैं और महाराष्ट्र परतवाड़ा अमरावती दूसरे जिलों को हजारों की तादात में सप्लाई करते हैं l
अब हम यह सवाल उठाते हैं इन के पास जानवर कहां से पहुंचता है जिसकी तस्करी होती है आप किसी विशेष समुदाय के ऊपर इल्जाम नहीं लगा सकते ?
इसमें सभी प्रकार के लोग मिलजुल कर काम करते हैं और जानवर कि सप्लाई होती है l
जिसकी गाड़ी जानवर से भरी पकड़ी जाती है उसका कोई विशेष धर्म जाति नहीं होती है l
कुछ समय ही बीता हुआ है जब कोतवाली थाने द्वारा यह कार्रवाई की गई थी जिसमें मुबीन और रहीस नाम के व्यक्ति को जेल भेजा गया था l
जिनकी लगातार पीढ़ियां यही काम करते आ रहे हैं l
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग अभी भी लगातार अपने घर से पैकिंग के द्वारा माल सप्लाई कर रहे हैं जिसमें जानकारी मिली है सूत्र बताते हैं संजू सिराज शकील यहां लोग बूचड़खाना संचालित करते हैं और यह अपने एजेंटों के द्वारा शहर शहर वार्ड वार्ड तक अपना माल सप्लाई करते हैं l
जानकारी तो यहां तक आई है कि इसके पूर्व में जो लोगों को बूचड़खाने में अरेस्ट किया से उनसे लाखों रुपए की राशि भी पुलिस को दी गई थी !
इनके ऊपर शासन-प्रशासन क्यों नहीं करवाई कर रहा है यह शोध का विषय बना हुआ है l
0 Comments