खबर बेतूल मध्य प्रदेश से
पुलिस की वाहवाही लूटने का अंदाज ही कुछ निराला है l
आपको बता दें पुलिस ने दिनांक 07/06/ 2023 को पुलिस थाना गंज बैतूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है आप सभी सम्मानीय पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं l
पुलिस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 8 किलो गांजे का किया था खुलासा l
बताया गया था गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मांझी नगर के नज़दीक 8 किलो गांजा समेत 2 युवको को गिरफ्तार किया है ।
गंज थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बैतूल एसडीओपी श्रष्टि भार्गव ने बताया कि गंज टीआई एबी मर्सकोले को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस
पर एसपी सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में टीम रवाना की गई ।
सूचना मिलने पर जब पुलिस ने युवकों को रोका तो वह भागने लगे पुलिस टीम ने दोनों यूवको को घेरा बन्दी कर पकड़ लिया ।युवको के पास से 8 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसका बाज़ार मूल्य 60000 हजार आंका गया है । सुश्री भार्गव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार ओर शशांक कमरे बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जा रहे थे। उक्त दोनों आरोपी दीपेन्द्र हारोड़े उर्फ सरकार पिता संतोष हारोडे उम्र 21 वर्ष निवासी डिपो के पास हमलापुर एवं आरोपी शशांक कुमरे पिता नामदेव कुमरे उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड हमलापुर गंज बैतूल को गिरफतार किया है।
यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई अब हम बताते हैं घटनाक्रम क्या था l
रात्रि 11:00 बजे लगभग 5-6 2023 को रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर सृष्टि भार्गव एसडीओपी बल गंज थाने के साथ पहुंची थी l
जिसमें इन दोनो युवकों को रात में पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया था l
जब हमने एसडीओपी से बात करना चाही तो उन्होंने बात करने से ही इनकार कर दिया था और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई l पुलिस अधीक्षक महोदय को इस विषय में बताया गया तो उन्होंने कहा पुलिस को अपना काम करने दो पुलिसिंग का यह तरीका समझ में नहीं आया सत्य क्या है एसडीओपी सृष्टि भार्गव महिला अधिकारी होने का और अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों के साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती हैं चौथे स्तंभ पर प्रतिबंध लगाकर अपने कार्य को हरी झंडी देने का कार्य भली-भांति कर रही है जो कि समाज और न्याय हित में अनुचित है
हमने न्यूज़ प्रकाशित करी थी उसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में 8 किलो गांजा कहां से बरामद कर लिया !
इस विषय में जब हमने एसडीओ मैडम से मुलाकात करना चाहा तो एसडीओपी सृष्टि भार्गव का कहना बनता है मैं अभी एसडीएम के काम से हूं मैं आपको कॉल करती हूं ऐसा प्रतीत होता है पुलिस जबरन अपनी वाहवाही लूटने के लिए ऐसे केस बना रही है !
0 Comments