दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिरामिड अनापान सती ध्यान केन्द्र बैतूल के सौजन्य से 07 दिवसीय (05.06.2023 से 12.06.2023) ध्यान सत्र का प्रारंभ किया गया। जिला जेल बैतूल

 बेतूल मध्य प्रदेश से

इमरान खान


कार्यालय अधीक्षक, जिला जेल बैतूल 


आज दिनांक 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिरामिड अनापान सती ध्यान केन्द्र बैतूल के सौजन्य से 07 दिवसीय (05.06.2023 से 12.06.2023) ध्यान सत्र का प्रारंभ किया गया।




 इस अवसर पर पिरामिड अनापान सती ध्यान केन्द्र बैतूल की संचालिका  दीपिका भावसार, नागपुर केन्द्र से संतोषी पण्डिया, बैतूल से आरती हमलाई भाई हेमंत सावले


जी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।


उपस्थित अतिथियों द्वारा पर्यावरण के संबंध में आवश्यक चर्चा की गयी तथा पर्यावरण संबर्धन के प्रति बंदियों को जागरूक करने हेतु व्याख्यान दिया गया, साथ ही अनापान सती ध्यान पद्यति से ध्यान लगाने के तरीके तथा ध्यान के लाभों से भी सभी बंदियों को अवगत कराया गया। बिंदियों द्वारा इस आयोजन में बड़ी गंभीरता और रोचकता के साथ भागीदारी ली गयी, अतिथियों द्वारा जेल परिसर में 02 पौधे विश्व पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोपित किये गए। कार्यक्रम का समापन जेलर पवार द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को आभार ज्ञापित

किया गया।

Post a Comment

0 Comments