खबर बेतूल मध्य प्रदेश से
दीवाल पोत दूंगा
जिला बैतूल मध्य प्रदेश क्या पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और अपनी वाहवाही लूट रही है ?
आपने इसके पूर्व में मामला देखा होगा गंज थाने द्वारा एसडीओपी सृष्टि भार्गव द्वारा बल दल के साथ दो लोगों को करती है गिरफ्तार l
प्रेस वार्ता में बताते हैं माझी नगर से मुखबिर की सूचना द्वारा 8 किलो का गांजा किया बरामद अब मुखबिर ने इनको सूचना क्या रेलवे स्टेशन की दी थी क्या माझी नगर की दी थी या तो जवाब सिर्फ अधिकारी ही दे सकते हैं !
न्यूज़ प्रकाशित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है लगातार हमने उनसे सवाल करने की कोशिश करें l
टीआई अपनी बात पर कायम है हमलापुर में इन लोगों ने चाकूबाजी की थी जब इन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया था तो फिर 8 किलो गांजा कैसे बरामद कर लिया क्या पुलिस झूठा केस बनाकर अपनी वाहवाही लूट रही है l
अब सृष्टि भार्गव एसडीओपी बैतूल से मुलाकात तो हो नहीं पा रही है ना ही वह मिलना चाह रही है वैसे भी एक पत्रकार साथी ने न्यूज़ प्रकाशित किया था 1 को फोटो खींचने का शौक है दूसरे को कैमरे से परहेज है अब यह दोनों में से कौन है हम नहीं जानते !
आइए हमारे दर्शक को हम बताते हैं कि क्या था पूरा मामला जिसमें प्रेस वार्ता में पुलिस ने प्रेस नोट किया था जारी l
प्रेस नोट
थाना गंज बैतूल
जिला बैतूल
थाना गंज पुलिस द्वारा दो आरोपियों से किया 60000/- रुपये का 8 किलो गांजा जम
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रृष्टिभार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज के थाना प्रभारी निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले एवं स्टाफ को दिनांक 06/06/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार एवं शशांक कुमरे हमलापुर में मांझी सरकार कार्यालय के सामने खड़े है जिनके बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जा रहा है। उनि रवि शाक्य थाना गंज द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंच कर मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से चार-चार किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 60000/- रुपये का पाया गया। उक्त मादक अवैध आरोपी दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार पिता संतोष हारोडे उम्र 21 वर्ष निवासी डिपो के पास हमलापुर एवं आरोपी शशांक कुमरे पिता नामदेव कुमरे उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड हमलापुर गंज बैतूल को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 06/06/2023 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार निवासी
डीपो गेट के पास हमलापुर बैतूल व उसका साथी शशांक कुमरे निवासी अर्जुन नगर बेतूल का जो दीपेन्द्र हारोड़े तथा उसका साथी शशांक कुमरे हैं दीपेन्द्र हरोड़े तथा शशांक के पास एक एक बैग है। दोनों अपने बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जाने के लिए हमलापुर में माझी सरकार कार्यालय के सामने ईंट भट्ठा रोड़ पर बैग लिए खड़े हैं। यदि इन्हें शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो वे कहीं चले जायेंगे और अवैध मादक पदार्थ की अफरा तफरी कर देंगे सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर आमला रोड़ ईंट भट्ठा के पास मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान से थोड़ी दूरी पर पहुंचा जहां दो व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के मिले जो पुलिस को देख कर खदान की तरफ भागने लगे उक्त दोनों व्यक्तियों को हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा। मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के दो व्यक्ति मिले। पहले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार पिता संतोष हारोड़े जाति किराड़ उम्र 21 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड डिपो गेट के पास हमलापुर गंज बैतूल का होना बताया एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शशांक पिता नामदेव कुमरे उम्र 18 वर्ष निवासी अर्जुन नगर हमलापुर गंज जिला बैतूल का होना बताया आरोपी दीपेन्द्र हरोड़े के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से दो पैकेट गाजा कुल 03 किलो 900 ग्राम एवं आरोपी शशाक कुमरे के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से दो पैकेट गाजा कुल 03 किलो 520 ग्राम लगभग 08 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपीगण दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार एवं आरोपी शशांक कुमरे के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उप निरी. रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि उमेश बिल्लौरे, प्रआर 572 अतुल शर्मा, आर 631 आकाश, आर 534 जसपाल आर 495 सुभाष, आर 56 नितिन की विशेष भूमिका रही।
0 Comments