दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जुआरियों पर गिरी गाज

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से स्टेट ब्यूरो इमरान खान की खबर l


थाना कोतवाली बैतूल l



घटना का विवरण- कल दिनांक 09.06.2023 को शाम करीब 17.30 बजे मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी पाढर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम उडदन के पास पुष्पराज यादव के खेत में दबिश देकर जुआ खेलते 09 व्यक्तियों को रंगे हाथो पकड़ा गया। कुछ लोग जो फड में जुआ खेल रहे थे पुलिस को देखकर भाग गये।


 पकडे गये व्यक्तियो तथा मौके से फरार व्यक्तियो द्वारा ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाया जाकर जुआ खेला जा रहा था जो फड से जुआ दाव में लगाये गये 40,390 रूपये नगद, तथा मौके से 03 चार पहिया व 04 दो पहिया वाहन भी जप्त किये गये। पकड़े गये व्यक्तियो तथा मौके से फरार व्यक्तियों समेत 18 लोगो के विरूद्ध नामजद तथा अन्य भागे गये व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्र. 354/23 धारा 13 जुआ एक्ट व 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


जप्त मशरूका • नगद 40,390 रूपये व ताश पत्ते, 08 मोबाईल फोन, 03 चार पहिया व 04 दो पहिया वाहन, एक इमरजेंसी लाईट, प्लास्टिक की तिरपाल सहित कुल मशरूका 6,87,390 रूपये का मशरूका बरामद किया गया।


नाम गिरफ्तार आरोपी - (01) इमरान पिता अफजन खान उम्र 40 वर्ष निवासी मुर्गी चौक बैतूल (02) दीपक पिता


सकाराम गोयल उम्र 35 वर्ष निवासी टिकारी प्रताप वार्ड बैतूल (03) ओमप्रकाश पिता प्रेमचंद चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माण्डवी थाना आठनेर (04) कपील पिता भीमराव गोरले उम्र 38 वर्ष निवासी झल्लार (05). दुसयंत पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी सदर पंचमुखी मंदिर के पास बैतूल (06) अशोक पिता बाबुलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बाकुड थाना सारणी (07). अभिषेक पिता जमना साहु उम्र 24 वर्ष निवासी पहावाडी थाना शाहपुर (08) निलकंड पिता शिवलाल लोखंडे उम्र 38 वर्ष निवासी सारणी (09). विजय पिता दल्लू सिंह सरेयाम उम्र 39 वर्ष निवासी पहावाडी थाना सारणी


नाम फरार आरोपी - (01). राजा पाल (02) सफीक खान (03) जयदीप यादव (04) नंदी झरबडे (05) गुड्डु गरम (06) मोसीन काका (07) बंटी खान (08) समीर खान (09) अंकुश मगरे (10) संदीप यादव (11) श्याम प्रजापति सहित अन्य


उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि नितिन पटेल (रक्षित केन्द्र बैतूल), सउनि बलीराम बम्हनेले, सउनि अवधेश वर्मा, सउनि राज पहाडे, प्र. आरक्षक 365 नीलेश मीना, आरक्षक 215 मुकेश पवार ( असूचना संकलन), आरक्षक 431 अरूण लौवंशी, आरक्षक 344 मदन मसर्कोले, आरक्षक 376 पुष्पराज, की विशेष सहरानीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments