खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
बैतूल कोतवाली नहीं लिख रहे हैं एफआईआर आवेदन लेकर दिया आश्वासन l
रानीपुर रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास बीच रोड में हो रही है शूटिंग कल दोपहर बजे लगभग चल रही थी l
बीच रोड में कुछ युवक युक्तियां लेटे हुए थे कुछ लोग हाथ में लट्ठ लेकर राहगीरों को डरा धमका रहे हैं जिसकी सूचना संपादक नरेश मांडेकर द्वारा अजय सोनी कोतवाली टीआई को दी गई अजय सोनी टीआई साहब ने कहा मैं जाकर वहां देखता हूं अजय सोनी पहुंचे पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कुछ लोग फोटो पर खड़े हुए हैं उन लोगों को हिंदी भी नहीं आती थी l
इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है यह लोग कहां के हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है यह लोग साउथ साइड से आए हुए हैं बीच रोड को ब्लॉक कर रहे हैं शूटिंग गांव वालों को डरा धमका रहे हैं यहां से आना जाना मना है l
इस रोड पर इस तरह इन लोगों के द्वारा रोकना गलत संदेश को पैदा किया जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हुआ है कि रानीपुर रोड पर हनुमान ढोल के बीच में बंजारी माई के बीच में कुछ लोग रोक कर लूटने का प्रयास कर रहा है इस तरह का का गांव मे चर्चा चल रही है क्योंकि डर और दहशत के कारण शूटिंग के दौरान जिन लोगों को रोका गया वह डर के मारे गाड़ी को रफ्तार से भगाते हुए घायल होते भी गिरते पड़ते नजर आए
वही शूटिंग वाले की टीम 100 मीटर की दूरी पर एक गाड़ी अलग से लगाकर 5 लोग रोड पर बैठ जाते हैं और बाकी लोग वाहन चालकों को रोककर लिफ्ट के नाम से और गाड़ी नहीं रोकने पर उनके पीछे दौड़ने से वाहन चालक भागने का प्रयास करता है जिससे वा आगे चलकर दुर्घटनाग्रस्त होता है नियम विरुद्ध सड़क सुरक्षा के नियमों का सीधा सी सीधा उल्लंघन किया गया है जिसकी जिला प्रशासन के द्वारा निगरानी की जानी थी लेकिन खुले सांड की तरह जिले में शूटिंग करते हुए घूम रहे हैं हमारे जिले की फिजाओं को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जिस के समर्थन में जिला प्रशासन पुलिस विभाग अपनी वाहवाही लूटने के लिए उनकी हर नाजायज हरकतों को पूरा कर रहा है और आंख बंद कर शिकायतकर्ता को ही समझाया जा रहा है कि बैतूल में शूटिंग करने से में कौन आएगा तो क्या उन्हें अपनी मनमर्जी से लोगों के साथ में नियम विरुद्ध और अभद्रता करने का खुला लाइसेंस जिला प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है अगर जिला प्रशासन इस हरकत पर कार्रवाई नहीं करता है तो सोमवार के दिन माननीय न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश महोदय के समक्ष जिला प्रशासन कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत किया जावेगा
शिकायतकर्ता अपनी टू व्हीलर स्कूटी से उस दौरान पूरी घटना को देखते हुए डरे सहमे लोगों को आगे समझाया कि डरो मत आगे एक टीम इन कि मुझे शूटिंग करते हैं नजर आई है
संपादक नरेश मांडेकर द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचते हैं तो f.i.r. नहीं ली गई आवेदन लेकर कहां मैं इसमें कार्रवाई करता हूं अभी तक इसमें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है l
सड़क सुरक्षा के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है गलत तरीके से किसी को रोकना धारा 283 धारा 341 के तहत मुकदमा कायम किया जाना चाहिए
विषय में जानकारी फोन पर संपादक द्वारा सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक को दी गई l
0 Comments