खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
इमरान खान कि खबर l
ऑफिसर सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं ऑफिसर चौधरी जी को 5 फरवरी 2020 को आईपीएस अवार्ड मिला हैं l
वर्ष 1996 में ग्वालियर भिंड मुरैना में भी दे चुके है अपनी सेवाएं खरगोन जिले के भी रह चुके हैं एसपी l
नए एसपी चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले अपने कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
आज 4 बजे मीडिया से चर्चा करते हुए नए एसपी ने कहा कि पुरानी क्राईम पेंडिसी और संपत्ति संबंधित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बैतूल के जिले के क्राइम के बारे में पूछा पत्रकारों ने सदर बाजार में मोबाइल गैंग के बारे में आईपीएल जुआ सट्टे के बारे में यातायात के बारे में रेत माफियाओं के बारे में कोयले माफियाओं के बारे में और फर्जीवाड़े मामले में जानकारी दी l
शिक्षित और अशिक्षित लोग फर्जीवाड़े का शिकार न हो। नए एसपी ने बैतूल में यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करने की बात कही।
14 नवंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं। जिन्हें 5 फरवरी 2020 में आईपीएस अवार्ड हुआ। आईपीएस अवार्ड होने के बाद वे मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक बने।
0 Comments