दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सरदार हॉस्पिटल की उचित जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही कर हॉस्पिटल सील किया जाना चाहिए

खबर बेतूल मध्य प्रदेश से संपादक रिपोर्ट

 जिला बैतूल इन दिनों बैतूल में आंदोलन की बाढ़ सी आ गई है कोई किसी विषय पर तो कोई किसी विषय पर अपनी मांगों को बनवाने के लिए अनशन का सहारा ले रहा है ऐसा ही एक दौर हमारे पत्रकार साथी राहुल नागले पर भी आया अपने कर्तव्य पर मेडिकल और हॉस्पिटल की कुछ जानकारी कलेक्ट करने के लिए सदर स्थित सरदार हॉस्पिटल की मेडिकल से कुछ जानकारी एकत्रित कर रहे थे 


उसी समय वहां पर हॉस्पिटल के मालिक और स्टाफ के द्वारा उनके साथ अभद्रता कर गंदी गंदी गाली और जान से मारने की धमकी दी गई जबकि हॉस्पिटल ही अवैध रूप से स्थित है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई नाही पार्किंग की व्यवस्था है ना ही अन्य ऐसी कोई सुविधा है 10 12 कमरों का बिल्डिंग बनाकर हॉस्पिटल का नाम लेकर धन उगाने का केंद्र बना कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में धंधा कर रहे हैं हॉस्पिटल के नियमों का कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है और नियम विरुद्ध हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जबकि हॉस्पिटल के कुछ नियम होते हैं जिसका पालन यहां नहीं हो रहा है यहां तक कि कुछ डिग्रियां भी इनकी संदेह के घेरे में है जिसकी जांच इंडियन मेडिकल काउंसिल और स्टेट मेडिकल काउंसिल को करना चाहिए वही मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को भी इस विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए हॉस्पिटल की जांच करनी चाहिए ऐसे ही पूर्व में भी बैतूल के अंदर संचालित कई प्राइवेट हॉस्पिटल संदेह के घेरे में जिन की भी जांच होनी चाहिए 


कई पैथोलॉजी लैब संदेह के घेरे में जिनके डिग्रियां फर्जी हैं इसके पहले एक मेडिकल सेक्टर स्वास्थ विभाग से सेक्टर में एक फर्जी भर्ती कारनामा हुआ जिसमें हीरालाल नामक एक शख्स के द्वारा 3540 लोगों को बैतूल में भर्ती कराया गया था जो कि सभी फर्जी थे यहां तक कि उनके डिग्रियां भी फर्जी थी अगर ऐसे लोग स्वास्थ्य महकमे में कार्य करेंगे तो लोगों की जान वालों को नुकसान ही होना है फायदा तो बिल्कुल भी नहीं होना है इसलिए सावधान और प्रशासन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें। 

 पत्रकार राहुल नागले को इंसाफ दिलाएं और पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से अपनी भूमिका अदा कर इस क्षेत्र में लोगों की जान म अग्रणी भूमिका अदा करें ल से खेल रहे हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की

Post a Comment

0 Comments