खबर बैतूल कोतवाली से
खबर की तत्परता रात्रि में न्यूज़ की गई थी प्रकाशित खबर का असर हुआ l
इमरान खान कि khabar
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया*
पुलिस अधीक्षक बैतूल चौधरी के द्वारा जिले मे अवैध जुआ सट्टा, शराब सहित अवैध गतिविधियों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बैतूल सुश्री भार्गव के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुये दिनांक 08/05/2023 को बंजरग फ्लावर दुकान के सामने गली में कोठी बाजार बैतूल में दबिश देकर आरोपी राजेश उर्फ पप्पू पाल सहित 05 व्यक्तियो को रुपये पैसों से सट्टा पर्ची पर अंको पर दाँव लगाकर हार-जीत का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया। पकडे गये पांचों आरोपियों के कब्जे से सट्टा अंक लिखी हुई पर्चिया, लीड पेन
मोबाइल फोन व नगद राशि विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरुध्ध अपराध क्रमांक 288/2023 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। नाम आरोपीगण (01) राजेश उर्फ पप्पु पिता गेन्दालाल पाल जाति गाडरी उम्र 53 साल निवासी गांधी वार्ड कोठी बाजार बैतुल (02) देवेन्द्र पिता नारायण विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र- 43 साल निवासी- राजेन्द्र वार्ड, चुन्नी ढाना बैतुल (03) पवन पिता लखनलाल अमझरे जाति दीमर उम्र 45 साल निवासी लोहिया वार्ड गंज बैतुल (04) अजय पिता ईलराज सिंह ठाकुर जाति गण्ड उम्र 34 साल निवासी गौठाना बैतुल (05) साहबलाल पिता रामकिशन कुमरे जाति गौण्ड उम्र 35 साल निवासी- अर्जुन नगर बैतुल जर मधुका कुल नगद राशि 65,230 रूपये सहित सट्टा अंक लिखी पर्चिया, लीड पेन व
मोबाइल फोन उपरोक्त रेड कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला स्तर पर गठित टीम व कोतवाली थाने के संयुक्त पुलिस बल के द्वारा की गई। जिसमे निरीक्षक अजय सोनी, उपनिरीक्षक कविता नागवंशी, उप निरी. रवि ठाकुर, उपनिरी. वशंज श्रीवास्तव, सउनि विनोद इवने, प्र. आर. क्र. 203 विनय पाण्डे, प्र.आर. क्र. 365 नीलेश, प्र. आर. 142 मांगीलाल, आर. 65 विकाश जैन, आर. 23 निलेश शामिल रहे।
खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
इमरान खान कि खबर l
थाना कोतवाली में 6 पुलिसकर्मियों के ऊपर गिरी गाज !
आपको बता दें 8 मई की रात्रि में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सट्टे पर की गई थी बड़ी कार्रवाई l
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग फ्लावर के सामने सट्टा पकड़ा गया ₹65230 का जिसमें तीन पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया l
पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली के एएसआई करण सिंह हवलदार
रनसोडा संतराम यह 3 लोग हुए लाइन अटैच l
आरक्षक हीरा विक्रांत बादशाह नवनीत वर्मा को किया गया निलंबित l
कोतवाली टीआई का कहना है जहां जहां सूचना मिलती है वहां वहां कार्रवाई की जाती है l
आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला l
0 Comments