खबर बेतूल मध्य प्रदेश से मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो की खबर l
पुलिस अपनी पावर का करती है गलत इस्तेमाल l
जिला अधिवक्ता संघ का आक्रोश फूटा पुलिस विभाग के टीआई जयंत मसकोले जों की भैंसदही में पदस्थ हैं l
मामला कुछ इस तरह है बैतूल जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता कमलेश्वर माली के साथ टीआई जयंत मर्सकोले के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार गाली गलौज करना और बंद करने की धमकी देकर थाने में बंद करने का प्रयास किया गया l
और 181 पर की गई शिकायत को दबाव बनाकर वापस लेने की कार्रवाई करवाई जिसके बाद अधिवक्ता साथी को आहत कर थाने से 181 की शिकायत को बंद कराया गया इस पूरे मामले का सच यह है कि अधिवक्ता की मां मेरी बहन जो कि भैंसदही में निवास करती है l
पारिवारिक विवाद के चलते पति के द्वारा अधिवक्ता साथी की मम्मी बहन को मारा जा रहा था जिसकी शिकायत थाने में पूर्व में भी दर्ज की गई काउंसलिंग के बाद पुनः पति पत्नी को एक साथ घर भेज दिया गया लेकिन दूसरे दिवस फिर पति के द्वारा अधिवक्ता साथी की बहन को मारा गया जिसके चलते फिर कार्यवाही कमजोर होने के कारण अधिवक्ता के द्वारा 181 पर शिकायत की गई थी लेकिन 181 की शिकायत से आहत होकर टी आई जयंत के द्वारा अधिवक्ता पर दबाव बनाकर 181 शिकायत को बंद कराया गया जिसकी शिकायत अधिवक्ता के द्वारा अधिवक्ता संघ बेतूल को आवेदन देकर की गई l
जिसमें बताया गया कि अधिवक्ता कमलेश्वर माली के साथ में इस तरह का व्यवहार जो थाने में पदस्थ है ने की है जिसकी शिकायत पर आक्रोशित होकर जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर पांडे के नेतृत्व में और श्री अवध हजारे जी अधिवक्ता के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता साथी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और इस घटना के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया l
बैतूल जिले के अंदर हर थाने चौकी का मामला देख लो पुलिस फरियादी के साथ ही करती है बदतमीजी कब तक पुलिस प्रशासन इस पर मौन रखेगा क्यों आला अधिकारियों ऐसे निचले स्तर पर कार्रवाई करने से बचते रहेगी है l
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र का ही मामला देख लो घोड़ाडोंगरी में स्थित चौकी के पास वन विभाग की चेकपोस्ट बनी है वहां से कबाड़े से भरी गाड़ी गुजरती है चौकी में एक फरियाद ने बताया पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह बुलाकर ले लेता है पैसा !
फरियादी साथ नागरिकों के साथ बैतूल पुलिस कब तक बादशुल्की करते रहेगी इसके ऊपर कब लगेगा अंकुश l
0 Comments