खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l
संवाददाता विजय मालवीय की खबर l
Cooperation State Bureau
बिना लाइसेंस के दे रहे हैं ब्याज पर पैसा दबंगई धोखाधड़ी करके कर रहे हैं अपने नाम पर रजिस्ट्री जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह का सहयोग लगता है ?
धर्मेश झाल्लारे पिता मिश्रीलाल 47 वर्ष निवासी सीताकामत घोड़ाडोंगरी का रहने वाला है धर्मेश ने बताया कि पवन सोलंकी मनीष जैन से ₹190000 आज पर 5% की दर से उठाए थे सोलंकी और जैन ने उनका र गिरी के नाम पर और खेत 1 साल के लिए बटाई पर कहकर करवा ली अपने नाम पर रजिस्ट्री l
सुश्री सिमाला प्रसाद एसपी बैतूल एक तरफ कैंप लगाकर राजस्व मामलों का ग्राम पंचायत स्तर पर कर रही है निराकरण दूसरी तरफ उन्ही के निचले स्तर का स्टाफ पैसे लेकर दबंगों को कर रहा है सहयोग अब इसका जवाबदार कौन होगा l
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र का मामला l
पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने सादा चुप्पी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन सोलंकी मनीष जैन से ली है अच्छी खासी रकम l
फरियादी से कहते है मेरे कार्य क्षेत्र का मामला नहीं है इसलिए मैं आपका आवेदन और एफआईआर नहीं दर्ज करूंगा l
वाह रे वाह पुलिस वाह आपका जवाब नहीं कोई आपके पास आवेदन लेकर आता है गुहार लगाता है तो आप उसे भगा देते हैं !
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के बहुत से ऐसे मामले हमारे सामने आए हैं जब हमारे पेपर के माध्यम से सर्वे किया गया सर्वे में पाया गया नेपाल सिंह की अच्छी खासी होती है ऊपरी कमाई !
बैतूल जिले के अंदर ऐसे कई थाने चौकियां हैं जो गरीबों की सुनवाई नहीं होती सुनवाई सिर्फ पैसे वाले की ही होती है गरीब थाने के चक्कर लगाता रहता है l
एफ आई आर दर्ज तक नहीं होती एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है सवाल है पुलिस प्रशासन से आला अधिकारियों से क्षेत्र के टीआई ने क्या खुली छूट दे रखी है चौकी प्रभारी नेपाल सिंह अपनी मनमर्जी करें क्या इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है l
जनता कहां जाकर गुहार लगाए किसके पास लगाएं l
जानते इस विषय में धर्मेश ने क्या कहा l
0 Comments