दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल ने शिवाजी जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाल आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

 जिला बैतूल क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल ने शिवाजी जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाल आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम।




                                      बैतूल:   राष्ट्र नायक शिवाजी राजे भोसले महाराज की जयंती पर बैतूल शहर में रविवार 19 फरवरी को क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए  गए।जिसमें प्रातः शिवाजी चौक पर शिवाजी  महाराज की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का आरंभ किया । शोभायात्रा में अश्व और बग्गी पर शिवाजी महाराज की झांकी आकर्षण का केंद्र रही साथ ही पारंपरिक परिवेश में सजी समाज की महिलाओं के हाथों में केसरी ध्वज की पताकाएं शोभा यात्रा को सुशोभित कर रही थी शोभा यात्रा शिवाजी चौक होते हुए दिल बहार चौक गंज और वहां से कारगिल चौक होते हुए आनन्द मैरिज लान लिंक रोड  पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल  पर मंचीय कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर बैतूल विधायक श्री निलय डागा, विशेष अतिथि  श्रीमती सुषमा मनोज जगताप अध्यक्ष नपा परिषद् आठनेर,व श्रीमती  विभा योगेश जगताप पार्षद,  उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला संयोजक नागोराव जगताप और जिला अध्यक्ष गजेंद्र खलतकर ने की वहीं आज के कार्यक्रम के संयोजक यशवंत राव जेधे, उपाध्यक्ष संतोष शिन्दे रहे। समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इसमें समाज के बच्चों ने नृत्य और गायन की अद्भुत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में  विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली समाज की प्रतिभाओं का पदाधिकारियों व अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। इस मंच कार्यक्रम में मंच का संचालन योगेश्वर राव गायकवाड एवं सन्देश खलतकर द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में किशोर कुमार झेंडे द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। शिवाजी जयंती के इस अवसर पर समाज के सुरेश गायकवाड ,अशोक जेधे, विनायक राव गायकवाड,   विजय जगताप, नरेंद्र प्रचंडे, संजय पाटील, निलू कलसुले, राजेश्वर गायकवाड़,  शैलेश्वर गायकवाड़ ,सुनील जेधे,विनोद जगताप, उमेश पाटील  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के  विक्की शिंदे, अश्विन आवठे ,सौरभ जाचक, आकाश शिंदे, मयंक तावरे, विपिन भगत , बाबू कदम,अशोक देवकाते  संयम गायकवाड़, श्री मती हेमा गायकवाड़, कामिनी शिन्दे, दीपा जाधव,श्रीमती सारिका देवकर, आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments