दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्म के नाम पर चंदे को लेकर कलेक्टर ने कारवाई के निर्देश दिए

 


धर्म के नाम पर चंदे को लेकर कलेक्टर ने कारवाई के निर्देश दिए 


बैतूल। धर्म के नाम पर चंदाखोरी को लेकर सिविल सोसायटी के आनंद सोनी, राम किशोर पंवार, विज्जू पचोली, हेमंत सरियाम, भारत सेन आदि ने कलेक्टर से मुलाकात की। इसमें कलेक्टर ने विधिवत जांच करवाने का आश्वासन दिया। उक्त प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया कि बैतूल में चंदाखोरी एक व्यवसाय बन चुका है। कलेक्टर को यह भी बताया गया कि अयोध्या के राम मंदिर के नाम पर भी बिना रशीद दिए चंदा हो रहा, जबकि चंदे वहा पर चंदे का आडिट हो चुका पर बैतूल में पीपे में अभी भी चंदा मांगा जा रहा। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जांच होने पर क्या गवाह  सामने आकर बयान देंगे तो इस पर प्रतिनिधि ने बताया की वे ही गवाही देने को तैयार है। अधिवक्ता भारत सेन ने कहा यह कानूनन अपराध है, इसमें एफ आई आर दर्ज होना चाहिए।

 

Post a Comment

0 Comments