दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बैतूल की छत्रपति शिवाजी शाखा के द्वारा मकर संक्रांति का पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ छत्रपति शिवाजी शाखा में मनाया

 जिला बैतूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैतूल मैं जिला प्रचारक शिवम जी गवाल के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी प्रभात शाखा के द्वारा मकर संक्रांति का पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ छत्रपति शिवाजी प्रभात शाखा में मनाया गया जिसमें  शाखा के मुख्य शिक्षक दीपक सोनी शाखा कारवां कृष्णराव कावड़कर विजय कुबड़े शालेय प्रमुख एवं स्वयंसेवक गणों के द्वारा उपस्थित होकर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में संपन्न किया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत श्री डॉ हेडगेवार जी भारत माता और श्री गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया







 जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक गीत भावेश जी के पश्चात मुख्य वक्ता उद्बोधन के लिए शाखा में पधारे श्री विजय जी हारोड़े संभाग महाविद्यालय प्रमुख का परिचय हुआ उसके बाद नरेश मांडेकर के द्वारा एकल गीत की प्रस्तुति और अमृत वचन हेमंत जी चिलहाटे  के बाद श्री हारोड़े के द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर विस्तार से अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर सभी स्वयंसेवकों को मकर संक्रांति पर्व क्यों मनाया जाता है और देश में किन किन नामों से मकर संक्रांति पर्व को जाना जाता है और  तिल गुड का उपयोग एवं खानपान में परिवर्तन और जिस तरह मौसम परिवर्तन होता है उससे परिवर्तन के आधार पर स्वास्थ्य पर जो फर्क पड़ता है उसको लेकर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया मकर संक्रांति पर्व के बाद दक्षिण सूर्य उत्तरायण होकर चलते हैं उद्बोधन के विराम के बाद शाखा के द्वारा प्रार्थना और ध्वज प्रणाम लेकर शाखा विक्कीर के पश्चात सभी स्वयंसेवक गणों ने मकर संक्रांति पर बनने वाले पकवान में मूल रूप से गुड़ तिल के लड्डू का सेवन कर सभी ने मित्रवत एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की और भारत मां की जय के घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

Post a Comment

0 Comments