दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक कदम प्रदूषण मुक्त सारणी की ओर सायकल मैराथन*

 *एक कदम प्रदूषण मुक्त सारणी की ओर सायकल मैराथन*

जिला बैतूल सारणी सतपुड़ा आईटीआई सलैया द्वारा  कोल नगरी पाथाखेड़ा और ऊर्जा नगरी सारणी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लगातार तीसरी बार सारणी में सायकल मैराथन(सायकल यात्रा ) का आयोजन किया जा रहा है।

 सतपुड़ा आईटीआई *सलैया के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने बताया कि यह लगातार उनकी 6 वर्षो से सायकल यात्रा है बेतुल मुलताई के बाद अब सारणी के लिए उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है।*


बढ़ते हुए प्रदूषण, पेट्रोल के बढ़ते दाम , और सेहत को ख्याल में रखते हुए *सप्ताह में कम से कम एक दिन सायकल चलाने का आव्हान*  करते हुए विगत 6 वर्षो से बेतुल, मुलताई ,और अब सारणी में तीसरी बार सायकल मैराथन (सायकल यात्रा) का आयोजन है ।


 *यह मैराथन बगडोना गेट से 15 जनवरी सुबह 7 बजे शोभपुर पाथाखेड़ा होते हुए सारणी 8 बजे पहुचेगी और मठारदेव मेले में समापन होगा।*

*यह मुकाबला नही बल्कि एकजुट होकर सेहत और पर्यावरण के प्रति एक कोशिश है शहर को प्रदूषण से बचाने की जिसमे आपकी भागीदारी आमंत्रित है।*

Post a Comment

0 Comments