दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपाल के कलाकारों ने छाहुर नाटक का किया मंचन वीवीएम में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन

 भोपाल के कलाकारों ने छाहुर नाटक का किया मंचन

वीवीएम में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन




बैतूल। जिला मुख्यालय के विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में  चल रहे तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को छाहुर नाटक का मंचन किया गया। सघन सोसायटी फॉर कल्चरल और वेलफेयर भोपाल के कलाकारों द्वारा आनंद मिश्रा के निर्देशन में छाहुर नाटक का मंचन किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। कलाकार राकेश वरवड़े ने बताया आदिम कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और संस्कृति संचालनालय, भोपाल के सहयोग से गंजन सिंह कोरकु तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन वीवीएम के ऑडिटोरियम में प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से किया जा रहा है। तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ 5 जनवरी दिन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार गंजन सिंह कोरकू के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया। पहले दिन राकेश वरवड़े के निर्देशन में अंधेरे में बुद्ध नाटक का मंचन हुआ। नाटक में सिद्धार्थ से बुद्ध बनाने की कहानी दर्शाई गई। यह नाटक युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए विचार पर बल देता है। दर्शकों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। कलाकारों के अभिनय को देख दर्शकों मंत्रमुग्ध हो गए। आदिम संस्था ने रंगमंच में उत्कृष्ट योगदान के लिए पहली बार कन्हैया लाल कैथवास और अविनाश देशपांडे का सतपुड़ा रंग सम्मान से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments