जिला बेतूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान सेवा भारती मध्य भारत मध्य भारत प्रांत बैतूल द्वारा संग्रहण अभियान पर आयोजित वृत्त चित्र एवं प्रदर्शन एवं सेवा पत्रिका का विमोचन
आज दिनांक 08/01/2023 कांति शिवा सभी ग्रह में किया गया 32 वर्षों से सेवा भारती द्वारा चार आयामों में अनुवादित सेवा कार्य किया जाता है शिक्षा स्वास्थ्य जागरण स्वालंबन इस सेवा कार्य में समय के त्याग करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ धन की महती भूमिका है अतः प्रांत स्तर पर सेवा कार्य करने में गति प्रदान करने वाले स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए धन संग्रह की योजना पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अभिलाष जी मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल अध्यक्ष अध्यक्षता श्री कुंजन जी माहेश्वरी उद्योगपति समाजसेवी बेतूल मुख्य वक्ता श्री राम वीर जी कौरव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक नर्मदा पुरम विभाग कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकारिणी द्वारा आयोजित किया गया प्रांत के उपाध्यक्ष सेवा भारती के मुकेश जी खंडेलवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ
सेवा भारती के प्रकल्प शिक्षा संस्कार केंद्र विद्यालय आवासीय विद्यालय छात्रावास दिव्यांग हेतु छात्रावास स्वास्थ्य स्वावलंबन सामाजिक समरसता सामाजिक जागरण विविध प्रकल्प में कार्य करता है सेवा भारती द्वारा उपरोक्त कार्यों के लिए समाज से समय संग्रहण मांगलिक अवसरों पर प्रवेश विवाह वर्षगांठ पर मंगल निधि में राष्ट्रीय शिक्षा को शब्दकोश कल्याण को शादी में राशि प्रदान करने का अनुरोध किया गया आगामी विस्तार कार्य योजना सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के सभी बस्तियों में संस्कार केंद्र खोलना प्रांत स्तरीय सर्व सुविधा युक्त प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण स्व सहायता समूह बनाना स्वरोजगार उपलब्ध कराना चल चल चिकित्सालय वनों का विस्तार किशोर किशोरी विकास प्रकल्प स्थानों का आरंभ कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण आरंभ एवं सेवा बस्तियों में केंद्र आरंभ करना माननीय रामवीर जी गौरव विभाग प्रचारक नर्मदा पुरम संभाग ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए समाज के हर क्षेत्र को सेवा भारती से जोड़ने का अनुरोध किया है सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मजदूर ठेला चालक छोटे व्यवसाय करने वाले सेवा भारती वर्तमान में भोपाल ग्वालियर अशोकनगर गुना शिवपुरी सबलगढ़ आदि में सैकड़ों संस्कार केंद्र प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे हैं भोपाल में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए केजी वन से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है आवासीय एवं आवासीय विद्यालय छात्रावास जनजाति समूह के लिए जनजाति छात्रावास खोले गए हैं दिव्यांगों के लिए कक्षा 6 से 12 वीं में अध्ययनरत शारीरिक रूप से निशक्त बालकों हेतु भोपाल में छात्रावास संचालित किया जा रहा है स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राकृतिक चिकित्सा न्यूरो थेरेपी फिजियोथेरेपी एवं अन्य विकल्पों के स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर जागरण चित्रों के माध्यम से सेवार्थी कार्य कर रही है प्रमुख प्रकल्प मातृछाया एवं निशक्त परिजनों के लिए जिनकी आयु 0 से 6 वर्ष है उनके लिए मात्र छाया का प्रकल्प भोपाल ग्वालियर बैतूल में संचालित किया जा रहा है वृद्ध जनों ने के लिए आनंद धाम का संचालन किया जाना है उपरोक्त प्रकल्प में सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है भजन मंडली किशोर किशोरी
नर सेवा ही नारायण सेवा है उपरोक्त विषय को चरितार्थ करते हुए इस कार्यक्रम को समापन दिया गया
दीपक सोनी जिला संवाददाता दीवाल पोत दूंगा
0 Comments