खबर बेतूल मध्य प्रदेश से
इमरान खान कि खबर l
जिला बैतूल शौचालय के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए का हो रहा है गांव गांव में गबन ?
वैसे तो हमारे शहर में गांव में कस्बे में जिले में शौचालय के नाम से काफी घपला किया गया है ?
एक मामला खेड़ी डरगांव का सामने आया है जिसमें शौचालय के नाम से सरपंच सचिव ने राशि हड़प ली है ?
इस विषय में जो हमने सरपंच सचिव से बात करना चाह तो वह कहते हैं कि हमने तो सारे शौचालय बना दिए हैं देहरगाव में मस्जिद के सामने के शौचालय और भी गांव के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है अभी भी लोग मैदान में शौच के लिए बाहर जाकर खाली जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं !
ऐसे में लाखों रुपए का गबन हो रहा है सरपंच सचिव क्या कर रहे हैं एक शोध का विषय है ?
इस विषय में जब अपने सुरेश दामोले से बात करी उनका कहना बनता है कि हमारे पास राशि आई थी मगर हमें भी राशि के खाते में ट्रांसफर कर दिए जिनके नाम पर शौचालय का निर्माण हो रहा है उनका कहना है कि हमारे खाते में किसी प्रकार की को राशि नहीं आएंगे इस विषय में हमने मिलता है राजा पवार जी से बात करी तो उनका कहना बनता है कि आप कंप्लेंट करें मैं आगे कार्रवाई करूंगा !
0 Comments