दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति एवं विवाद निवारण समिति पेशा एक्ट के अध्यक्षों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी अध्यक्षों को पेसा एक्ट महिला सुरक्षा साइबरक्राइम आसपास अभियान राजस्व से संबंधित नियम शराब नीति व उनके अधिकारों में गांव स्तर पर मामलों को सुलझाने का प्रशिक्षण दिया गया

 जिला बेतूल शांति एवं विवाद निवारण समिति पेसा एक्ट का सम्मेलन परीक्षण आज किया गया प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी उप पुलिस अधीक्षक a.j.k. श्री ललित कश्यप एसडीओपी सारणी श्री रोशन जैन तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री डेहरिया साहब थाना प्रभारी सारणी रत्नाकर हींगवे थाना प्रभारी महिला संध्या रानी सक्सेना रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल साहिब और उप निरीक्षक राजेंद्र राजवंशी एवं राजस्व विभाग आबकारी विभाग स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के शांति एवं विवाद निवारण समिति पेशा एक्ट के अध्यक्षों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया










 जिसमें सभी अध्यक्षों को  पेसा एक्ट महिला सुरक्षा साइबरक्राइम आसपास अभियान राजस्व से संबंधित नियम शराब नीति व उनके अधिकारों में गांव स्तर पर मामलों को सुलझाने का प्रशिक्षण दिया गया वह समस्त कानून संबंधी किताबों एवं उपलब्ध साहित्य का वितरण किया गया साथ ही सदस्यों को जैकेट वितरण किए गए प्रशिक्षण में कुल 85अध्यक्ष ने भाग लिया शासन की इस तरह की कार्यप्रणाली को सभी के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई

Post a Comment

0 Comments