स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
हरदा । ठाकुर गुलजार सिह
जिला हरदा मेमोरियल ट्रस्ट हरदा द्वारा स्वतंत्र संग्राम सेनानी परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुशंकर शुक्ल पूर्व विधायक आरके दोगने वरिष्ठ समाजसेवी व ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ आनंद झवर सुश्री सोकल स्वतंत्र संग्राम सेनानी महेश दत्त जी मिश्र की भतीजी माया दुबे दिल्ली से ठाकुर गुलजार सिंह जी के भतीजे हेमराज ठाकुर मधुसूदन यादव इटारसी प्रोफेसर ओ पी यादव विशेष रूप से मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में ठाकुर गुलजार सिंह जी की 122 वीं जन्म जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनो का सम्मान समारोह *आजादी के गुलजार* पुस्तक का विमोचन किया गया जो मधुसूदन यादव द्वारा लिखी गई है आयोजित कर महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर गुलजार सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए साहित्यकार प्रभुशंकर शुक्ल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर गुलजार सिंह ने सन् 1921से 1926 तक इन्होंने युवकों में राष्ट्रीयता जगाने का सराहनीय कार्य किया जो सदैव यादगार रहेगा । उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट् के नवनिर्माण में युवा आगे आएं । कार्यक्रम में प्रोफेसर ओ पी यादव ने कहा कि आज जरूरत हमें देश हित में आगे आना चाहिए ताकि देश उन्नति करे । उन्होंने ठाकुर गुलजार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आमजन का विश्वास जागृत होगा । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिलीप मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी वर्ग समाजसेवी शामिल रहे । आभार प्रदर्शन हरिमोहन शर्मा, एवं ट्रस्ट से जुड़े संजय जैन ने किया ने किया
0 Comments