दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दमुआ थाना प्रभारी मार्को ने की बड़ी कार्यवाही।।

 दमुआ थाना प्रभारी मार्को ने की बड़ी कार्यवाही।।


प्राप्त जानकारी के अनुसार l


इमरान खान कि खबर l



जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के आदेशानुसार व एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में हुई बड़ी कार्यवाही।।*


जुन्नारदेव सीईओ सुरेंद्र साहू को लोकायुक्त से ट्रेप करवाने वाला रोहन पिता सरवन यदुवंशी पकड़ाया रेत चोरी में गौण संपदा सहित धारा 379 की हो रही कार्यवाही।।*


*‼️इंनोवा वाहन में सवार होकर गए थाना प्रभारी मार्को ने दो अवैध रेत से भरे ट्रेक्टरों को धरदबोचा।।


इसी धंधे के संलग्न गुर्गे रेत चोरों को छुड़वाने के लिए सक्रिय दिखते नजर आ रहे।।*


थानांतर्गत के ग्राम कट्टा नागथाना के पास अवैध रेत परिवहन करते पकड़ाए दो ट्रैक्टर ड्राइवर हिरासत में वाहन मालिक धीरज और रोहन पिता सरवन यदुवंशी फरार।।*


*जुन्नारदेव  छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के आदेशानुसार और जुन्नारदेव एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में दमुआ थाना प्रभारी ओमैश मार्को ने निजी चार पहिया वाहन में सवार होकर थाने के अधीन वाले गांव कट्टा नागथाना से दो अबैध रेत से लदे ट्रेक्टरों को आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में थाना अभिरक्षा में लाया गया है।।


खबर अनुसार चालक संतु बेलखेड़ी संदीप बिलाबर सपड में आए है जबकि वाहन मालिक धीरज और रोहन पिता सरवन जाति गौली फरार बताए जा रहे।।*


मिली जानकारी अनुसार इन वाहनों पर गौण संपदा के अतिरिक्त धारा 379 के अधीन कार्यवाही संधारित की जा सकती है।।*

*‼️यहां ज्ञातव्य होवे रामपुर और कट्टा ग्राम के इस रेत के खेल की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को होने के बाद यह कार्यवाही होने की चर्चा है।।


गौरतलब होवे की इसमें एक रेत चोर रोहन पिता सरवन ऐसा व्यक्ति है जिसने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जुन्नारदेव सीईओ सुरेंद्र साहू को रिश्वतखोरी में लोकायुक्त विभाग से ट्रेप करवाया था।।


चर्चा ये भी है की उक्त ट्रक का नामदार इस धंधे का माफिया है जिसने पूर्व भी कई कारनामे कर चुका है जो अन्य दबावों से गाड़ी छुड़वाना चाहता था पर उसके सारे तौर तरीके और अनुमान थाना प्रभारी के सामने बौने सिद्ध हुए।।*


पुलिस की इन विभिन्न धाराओं में हुई कार्यवाही से जहां एक ओर रेत मुरम फाड़ी पत्थर माफियाओं में हड़कंप दिखी अब वही ग्रामीणों ने रातभर ओवरलोड चलने वाले ट्रकों के अवैध काम बंद होने से राहत की सांस ली।।*

Post a Comment

0 Comments