खबर होशंगाबाद से
प्रदेश स्टेट ब्यूरो की खबरl
बैतूल से लेकर भोपाल तक बन रहा है फोरलेन वाह रे फोरलेन बनाने वाली कंपनी वाह !
बैतूल से से लेकर भोपाल रोड तक बन रहा है फोरलेन जो काफी लंबे समय से चल रहा है काफी कंपनियां आई काफी कंपनियों ने आधे में काम छोड़ कर चली गई ऐसे में फोरलेन नाम मात्र का फोरलेन है खानापूर्ति कर रहे हैं ?
करोड़ों रुपए का ठेकेदार ले रहे फिर भी रोड़ों के ऊपर छोड़ दिए हैं बड़े-बड़े गड्ढे और ले रहे हैं टोल टैक्स कर रहे हैं पूरा वसूल l
रोड का निर्माण ही नहीं हुआ तो किस बात का टोल टैक्स लिया जा रहा है ऐसा ही एक हादसा कल दिनांक को देखने को मिला होशंगाबाद रोड पर चंदन गांव के पास एक बड़ा सा गड्ढा है जहां पर गाड़ी 50 से 60 की स्पीड से जाकर डिवाइडर से टकरा जाती है गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है जिसमें हमारे चैनल के एयरसन एक्सप्रेस स्टेट ब्यूरो इमरान खान बैठे हुए थे जिनकी गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है l
जब फोरलेन वालों से हमें संपर्क साधना चाहा तो हम से संपर्क करने से साफ इनकार करते हैं सवाल यह होता है कि जब करोड़ों रुपए का ठेका चल रहा है तो जो रोड का निर्माण कही हो चुका है उन के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे क्यों हैं l
दुर्घटना हो सकती है बड़ी सी बड़ी दुर्घटना ऐसी एक बड़ी दुर्घटना से हमारे पत्रकार साथी कल मौत के मुंह से वापस लौटे !
0 Comments