दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान करने गए मीडिया कर्मी से पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार कर अपमानित कर मतदान केंद्र से मतदान किए बगैर बेरंग लौटाया गया


 जिला बैतूल मध्य प्रदेश नगर पालिका परिषद बैतूल देशबंधु वार्ड भाग क्रमांक 2 निर्वाचन केंद्र आंगनबाड़ी पर मीडिया कर्मी के द्वारा भ्रमण के समय निर्वाचन केंद्र पर जैसे ही पहुंचे गाड़ी को पार्क करने को लेकर एक सिफाई  के द्वारा बदतमीजी से बात की गई और अपने आला अधिकारी सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते को सूचना देकर बुलाया साथ में दो तीन कर्मचारी और आए और जम जम के बदतमीजी से बात करने लगे गाड़ी को 100 मीटर के दायरे से बाहर ले जाने की बात को लेकर बहस होने लगी जिसमें उंगली दिखा कर बहस में समझ में नहीं आ रहा क्या यहां से निकलो करके बदतमीजी से बात की और देशबंधु वार्ड क्रमांक 2 में स्वयं मीडिया कर्मी का मतदान केंद्र होने के नाते भी वह मतदान करने वहां पहुंचे थे लेकिन पुलिस अधिकारी और टीम की दादागिरी की वजह से उन्हें वहां से बगैर मतदान किए ही बैरंग लौटा दिया गया जोकि मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करने देना एक कानूनन अपराध बनता है मतदान करना अधिकार था लेकिन अधिकार से वंचित किया जोकि यहां तैनात पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया जिन्होंने इस तरह की हरकत मतदान केंद्र पर की है उनका वीडियो जब हमारे द्वारा बनाया गया तो हमको दबाव बनाने के लिए अपनी ओर से भी वीडियो बनाकर बार बार दबाओ बनाकर वहां से हटाया गया आप देख सकते कितनी गाड़ियां वहां खड़ी हैं शांति बनाए रखने वाले ही अशांति फैला रहे हैं चिल्ला रहे हैं बार- बार चिल्ला कर तेज आवाज में मतदान केंद्र पर मुझे अपमानित कर अपने ही मोहल्ले पड़ोस के लोगों के सामने बेइज्जत कर भगाया गया  पुलिस टीम की अभद्र व्यवहार गतिविधि कार्यवाही एक मीडिया कर्मी के साथ करना जो कि अपने एक अधिकार पत्र के साथ वहां पर उपस्थित हुए थे की देशबंधु वार्ड के निर्वाचन केंद्र पर चुनाव वोटिंग की जानकारी को एकत्रित कर लेंगे और नगर में जानकारी एकत्रित करेंगे लेकिन यहां तैनात पुलिस टीम के द्वारा अभद्रता बगैर मतदान बैरंग लौटाया गया ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के टीम पर प्रेस कार्य में बाधा का मामला बनाया जाना चाहिए 



 पुलिस


टीम के द्वारा अशांति फैलाने का कार्य किया गया है जो कि दोषी हैं उसके लिए दंडित जरुर किया जाना चाहिए और   मत अधिकार से वंचित करने के लिए उचित से उचित कार्यवाही कर सब इंस्पेक्टर आदित्य कर दाते एवं समस्त एसआई और आरक्षक हो को निलंबित किया जाना चाहिए 

ऐसे ही नगर में कई जगह पुलिस कर्मचारी मतदान केंद्रों में आवाजाही में रोक-टोक पैदा कर व्यवस्था को भंग करने में लगे हुए हैं नगर के भ्रमण के दौरान और भी कई स्थानों पर इस तरह की घटनाएं होती नजर आई है लेकिन इस पर कोई भी प्रतिक्रिया निर्वाचन आयोग और पुलिस आला अधिकारी के द्वारा नहीं की जा रही है जिससे मतदाताओं में भी और प्रत्याशियों में देखने को मिली है प्रत्याशियों का कहना है कि हमें भी केंद्र के आसपास हमारे बैठे हुए अंदर पोलिंग बूथ के सदस्यों को पानी नाश्ते की व्यवस्था करने के लिए जाना होता है लेकिन हमें जाने से रोका जा रहा है इस तरह की अभद्रता कर लो का मान भंग किया जा रहा है जिससे कई लोग बगैर वोट डाले ही वापस हो रहे हैं

इस विषय पर इनका कहना पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद को इस विषय पर तब अवगत कराया गया लेकिन तो मैं दिखाती हूं कहकर अभी तक कोई भी कार्यवाही इनके द्वारा नहीं की गई

Post a Comment

0 Comments