दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारिता के कार्ड के दम पर करता है सहकारी समिति प्रबंधक दादागिरी

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से

मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो 


किसानों का खून चूसता समिति प्रबंधक नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने दबे स्वर में बताया दादागिरी से  बहुत हो गए परेशान ग्रामीणों में डर का माहौल बना के रखा कोई भी अपनी जबान नहीं खोलता मगर जो बहुत पीड़ित है दबे स्वर में अपनी परेशानी को बयां कर बताया हमेशा मीटिंग के बहाने से घर में आराम करना किसान लगाते रहते हैं चक्कर पर चक्कर मांग है प्रबंधक को बदलना चाहिए

जिले बैतूल में ऐसे बहुत से फर्जी काम हो रहे हैं जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को नहीं है ?

आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है समिति प्रबंधक ने गंभीरता से जांच होनी चाहिए

ऐसा ही एक मामला बोरगांव का सामने आया है जिसमें प्रबंधक आदिम जाति  सहकारी समिति जीन बोरगांव मदन मालवीय द्वारा पत्रकार से ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है !


पत्रकार द्वारा जब जानकारी मांगी गई है कि आपके पास किसानों से जो सैंपल के नाम पर अनाज प्राप्त होता है उस अनाज का आप क्या करते हैं जानकारी यह प्राप्त हुई है कि वह अनाज बेच देता है या लंबे समय से कार्य चला आ रहा है ?


 जिसमें लाखों का गमन किया जाता है जब हमने उससे इस विषय में बात करें तो वह सीधे-सीधे कहने लगा तेरे जैसे पत्रकार बहुत आए तेरे जैसे पत्रकारों को मैं जान से मरवा भी सकता हूं तेसे जो बने वह तू कर ले l

धूम्रपान का आदी प्रबंधक कार्यालय में ही पीते रहता है बीड़ी 

जानकारी तो यह भी है कि यहां प्रबंधक होने के साथ-साथ पत्रकार का कार्ड कैसे इन्हें प्राप्त हो गया !


इसकी जानकारी इसकी जानकारी तुरंत संपादक महोदय को दी गई संपादक महोदय ने कहा कि तुरंत गंज थाना जाकर इसकी एफ आई आर दर्ज करें l

गंज थाना में आवेदन की कॉपी दी जा चुकी है ऐसे कई मामले हैं जो पत्रकारों के ऊपर मार पिटाई धमकी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है अभी तक किसी भी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं ?

Post a Comment

0 Comments