जिला बैतूल मध्य प्रदेश आज दिनांक 21 एक 2022 को प्रातः विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल एवं आरोग्य भारती बैतूल के द्वारा जिला जेल बैतूल में पुरुष एवं महिला बंदियों हेतु योग शिविर का आयोजन किया गया साथ ही भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के तहत महान दार्शनिक योगी कवि लेखक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय स्वर्गीय अरविंदो घोष जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा बंधुओं को दी गई कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं अरविंदो घोष जी के चित्र पर अर्पण कर दिया गया
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव माननीय एडीजे दीपिका मालवीय श्री मिथिलेश देवरिया जिला विधिक सेवा अधिकारी तथा आरोग्य भारती से डॉक्टर शैलेंद्र सोनी श्री अनिल दुबे श्री प्रकाश भारद्वाज के साथ-साथ पतंजलि योग समिति बैतूल के योग गुरु श्री हितेश पटेल एवं श्रीमती चंद्रप्रभा चौकीकर के द्वारा पुरुष एवं महिला बंदियों को योगा कराया गया साथ ही उक्त योगा प्रशिक्षण शिविर आगामी तीन दिवस तक बंदी हेतु निरंतर जारी रखने हेतु योग शिक्षक देश के द्वारा सहमति दी गई बंदियों के साथ साथ जेल अधिकारी एवं कर्मचारी जेलर योगेंद्र पवार श्री मुन्ना लाल यादव श्री कन्हैया गिरी श्री राकेश पांडे श्री जगदीश हरसुल ए श्री दिनेश मर्सकोले श्रीमती शुक लो यादव द्वारा योग शिविर में भाग लिया गया
0 Comments