दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

रामविवाह व रामकलेवा की लीला मंचन देख भावविभोर हुए भक्त

 रामविवाह व रामकलेवा की लीला मंचन देख भावविभोर हुए भक्त




बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति की ओर से रामलीला मैदान गंज में संचालित सुभव्य रामलीला मंचन भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लीला मंचन दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लीला मंचन के क्रम में गुरुवार रात्रि रामलीला मंच पर आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी के निपुण कलाकारों द्वारा श्री राम विवाह, कलेवा, की मनोहारी लीला का मंचन किया गया। रामविवाह के बाद रामकेलवा की लीला आकर्षण का केंद्र रही। कलेवा महोत्सव के अवसर पर कुअंरि कुअंरि कल भांवरि देहीं। नयन लाभु सब सादर लेही। जाइ न बरनि मनोहर जोरी, जो उपमा कुछ कहां सो धोरी... गुंजायमान होता रहा। समिति के पदाधिकारियों द्वारा भगवान राम सहित चारों भाइयों को कलेवा खिलाया गया तो भक्त अपने आराध्य के विवाहोत्सव की लीला का मंचन देखकर भावविभोर हो उठे।

रामलीला में आज 

-दशरथ प्रतिज्ञा 

-कैकई संवाद 

-राम वनवास

Post a Comment

0 Comments