दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आराधना मालवी को निर्मला भूरिया जी द्वारा ऊर्जस्विता सम्मान मिला

 Khabar Betul Madhya Pradesh Se

आराधना मालवी को निर्मला भूरिया जी द्वारा ऊर्जस्विता सम्मान मिला 

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान, भोपाल के साथ मिलकर ऊर्जस्विता सम्मान समारोह आयोजित आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 26 महिलाओं का सम्मान किया गया।



 आराधना मालवी आदिवासी लड़कियों और लड़कों को खेलों में अवसर प्रदान करती हैं। 100 से अधिक लड़कों और लड़कियों का समर्थन किया हैं और उनके लिए मैच आयोजित करती हैं और अपने एनजीओ सुषमा महिला जन कल्याण एवं बाल विकास शिक्षा समिति द्वारा पोषण का सही ज्ञान देती हैं।

 यह समिति लड़कियों और महिलाओं की क्षमता को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करती है, ताकि दीर्घकालिक परिवर्तन लाया जा सके। हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, खेल कल्याण, शिक्षा, जीवनयापन को बढ़ावा देने पर नीतिगत रूप से जोर देते हैं। लिए तथा कोरोना काल के दौरान 45 से अधिक गांव मैं राशन तथा चिकित्सा सेवा प्रदान कि है इन्ही कार्यो के इन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिले है।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। आईएचएम के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन, प्रफुल्लित तीर्थ के पीठाधीश स्वामी मनेश्वरानंद और छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल विशेष अतिथि थे।

 यहां मार्गी वॉट्स कार्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। स्वागत भाषण सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने दिया और अतिथियों को स्वागत भी किया। मौके पर सचिव आईएफएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. एके भट्टाचार्य भा मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments