दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छता का दिया जा रहा संदेश (प्रभात फेरी का नौवा सप्ताह)

 प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छता का दिया जा रहा संदेश (प्रभात फेरी का नौवा सप्ताह)





 बैतूल - स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत बैतूल जिला कलेक्टर महोदय , मुख्य नगर पालिका अधिकारी  बैतूल विधायक महोदय द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का दिनांक 30 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक क्रियावान हुआ, स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत आज डिवाइन इंग्लिश स्कूल बाजार बैतूल एवं लाडो फाउंडेशन,के सहयोग से स्वच्छता प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का एवं नशा मुक्ति का तखती के माध्यम से संदेश आम जनो तक पहुंचाया ,यह स्वच्छता प्रभात फेरी का नौ वा सप्ताह इस मौके पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव के नवाचार नवाचार ,,हम होंगे कामयाब,,पखवाड़ा के अंतर्गत बच्चों को महिला एवं बेटियों के सम्मान के लिए उन्हें जागृत किया  

 इस अवसर पर उपस्थित डिवाइन इंग्लिश स्कूल बेतूल बाजार के संचालक अजय पवार,शेफाली सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, श्री राम पवार, प्रेम पवार,निलू ठेपे, स्वाति महतो, पूजा देशमुख, सौम्या धोटे,टीचर स्टॉफ एवं लाडो फाउंडेशन टीम, ओम साई विजन टीम के राम सोनी,आकाश सतनकर तुषार यादव  स्वच्छता अभियान के सहयोगी मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments