खबर जिला बैतूल मध्य प्रदेश से
खबर क्रमांक 615 *
सदर स्कूल
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम* 👉ब्रह्मा कुमारी सविता बहन ने सभी को मानव जीवन का महत्व बताकर सभी को अपने जीवन को हर प्रकार के नशे से मुक्त करने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में बीके सविता बीके श्रद्धा बहन , स्कूल की प्रिंसिपल रजनी सोनी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में 388 विद्यार्थियों एवं 21 शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
खबर क्रमांक 616
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम सुरगाव में ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जब हमारे जीवन में नैतिक मूल्य होंगे तब हम अच्छे इंसान बन सकते हैं और अपने जीवन में निर्धारित किए हुए लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, तथा सभी को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 150 विधायर्थी तथा 10 शिक्षक और अन्य ग्रामीण और ब्रह्माकुमारी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
[ खबर क्रमांक 617
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके अरुणा बहन ने सभी को नैतिक मूल्यों का महत्व बताकर, मूल्यों को जीवन में अपनाने की बात कही, कार्यक्रम में बीके सविता बहन ने सभी को नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया तथा सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
[ खबर क्रमांक 618:
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज बैतूल द्वारा शासकीय सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास सदर, बैतूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को नशे के प्रति जागरूक किया एवं नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया, छात्रावास परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाकर सभी को नशे से होने वाली अनेक बीमारियों के बारे में जागरूक किया तथा सभी को नशा मुक्ति के शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बीके सविता बहन, बीके श्रद्धाबहन, कन्या छात्रावास की अधीक्षक प्रीति फाटे, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्राएं एवं 10 शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments