ख़बर बैतूल जिले मध्य प्रदेश
खबर क्रमांक 608
2021 में भी कैप्री लोन की न्यूज की गई थी प्रकाशित l
आपको बता दे आज मुलताई आमला बैतूल के लोग पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे गुहार लगाने ,l
इसके पहले यहां लोग योगेश पंडाग्रे विधायक के पास पहुंचे थे जानकारी के अनुसार योगेश पंडाग्रे आमला विधायक ने पुलिस अधीक्षक से बात करी और सभी 10-15 लोगों को भेजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जहां पर कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस बैतूल के नाम पर सोपा गया ज्ञापन l
आपको बता दे क्या कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस में सेक्शन लेटर भी फर्जी दिया जा रहा है ड्यूरेशन भी फर्जी बना रहे है यहां तक प्रवीण जगदेव ने बताया कि मेरी फर्जी साइन तक की गई करुण रघुवंशी द्वारा जो ब्रांच मैनेजर था और तो और प्रोसेसिंग फीस भी फर्जी तरीके से ली जा रही है ?
जिसमें पुनीत लोखंडे का भी नाम सामने आ रहा है पुनीत लोखंडे फाइल पास करने के नाम पर ग्राहकों से अच्छी खासी रकम लेता है नाम ना बताने की दशा में दबे सुर में पुनीत लोखंडे का नाम बताया हमसे लाख लाख 50 हजार 50 20 हजार रुपए तक लिया है ??
अब आमला निरीक्षक सक्सेना साहब कर रहे हैं इसकी जांच पूछताछ में कई मामले आएंगे सामने कई लोगों के साथ 420 तक की गई जिसमें ब्रांच मैनेजर और उनके कर्मचारी के मिली भगत और आकाश पाटिल का नाम सामने आ रहा है !
जानकारी के अनुसार एक तो वरिष्ठ पत्रकार का बेटे का भी नाम सामने आ रहा है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई l
ज्ञापन जिन-जिन लोगों ने एपी को दिया परवीन जगदेव बडोरा बैतूल नंदकिशोर खाकरे बडोरा , महेंद्र करोले खेड़लीबाजार l
पंजक नायक ,शिवपाल सोलंकी विनायक साबले ,चंद्रकिशोर अमरूते , देवीप्रसाद साहू, दीपक साहू, विनोद पवार , विश्वनाथ सुपतकर मुल्ताई l
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन को तक पर रखकर कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस के कर्मचारी कर रहे हैं फर्जीवाड़ा झूठ बोलकर रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट ड्यूरेशन कम करके बताते हैं क्योंकि उन्हें करना है अपना टारगेट पूरा?
अब देखना है इस दिशा में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और जिन-जिन लोगों के साथ फर्जी बड़ा हुआ है उन लोगों को क्या न्याय मिलता है या नहीं या एक शोध का विषय है !
0 Comments