दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

विदेशी संस्कृति ने हमें लूडो दिया, और अनिल यादव ने हिंदुस्तान को लाडो दिया - रश्मि बाथरे

लाडो अभियान 


 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से

खबर क्रमांक 593

विदेशी संस्कृति ने हमें लूडो दिया, और अनिल यादव ने हिंदुस्तान को लाडो दिया - रश्मि बाथरे 

बैतूल - बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वछ भारत का संदेश भी लगातार दिया जा रहा है 

आज लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव एवं सदस्य रॉयल ग्रीन सिटी पहुंचे जहां लगभग एक दर्जन से अधिक बेटियों के नाम की नेम प्लेट भेंट की गई और सभी ने अभियान की प्रशंसा करते हुए अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग की बात कही इस मौके पर लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ने कहा कि शादियों में दहेज ना लेने की परम्परा बंद कर,बेटियों की पढ़ाई की डिग्री की बात करें तों सच में समाज में बदलाव  और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच देखने को मिल सकती है

 माता पिता खुशी-खुशी अपनी बेटियों के नाम की नेम प्लेट अपने घर लगा रहे हैं इस अभियान का उद्देश्य समाज में बेटियों की पहचान हो उनका सम्मान हो इस अभियान को आगे बढ़ाने लाडो फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ बेटियों के माता-पिता पत्रकार बंधु समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान है इस अवसर पर उपस्थित, एस एन वर्मा, गुलाबराव धोटे अध्यक्ष, दीपक पवार सचिव, सुनील पवार कोषाध्यक्ष, दीपक गुलहाने, हेमराज महाले एवं रॉयल ग्रीन सिटी  समिति के सदस्य एवं कालोनी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments